कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें शराब की दुकानों को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे के ऊपर फायरिंग कर दी और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल युवक शराब की दुकान पर सेल्समैन है. जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. चिकित्सकों ने उसके कान के पीछे से गोली निकाली है और उसका इलाज जारी है.
शिव मंदिर के बाहर अचानक से हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग अचानक से सहम गए. राकेश एक शराब की दुकान पर सेल्समैन है. वह पूनम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के दर्शन कर दोपहर में बाहर आ रहा था, तभी तीन युवक रणजीत, टप्पू उर्फ प्रकाश और घनश्याम मीणा बाइक पर सवार होकर आए. अचानक इन लोगों ने राकेश के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमें से 2 लोगों ने राकेश के ऊपर गोली चलाई है. एक का निशाना चूक गया, वहीं दूसरे का निशाना राकेश पर लगा.
इस घटना के दौरान राकेश के कान के नीचे गोली लग गई. अचानक हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया, लेकिन आस-पास के लोगों के आ जाने से तीनों आरोपी बाइक से मौके से रवाना हो गए. लोग घायल राकेश को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. यहां पर चिकित्सकों ने उसके कान के नीचे से गोली निकाली है. वहीं गंभीर हालत में उसका उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- कोटा में महाशिवरात्रि नि:शुल्क सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन, 11 जोड़े बने हमसफर
सूचना मिलने पर रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और साथ ही अस्पताल में पहुंचकर राकेश के पर्चा बयान लिए गए हैं. जिनके आधार पर पुलिस ने रणजीत, टप्पू उर्फ प्रकाश और घनश्याम मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने टीमें गठित कर दी है.