कोटा. रेलवे सुरक्षा बल की रामगंजमंडी पोस्ट ने कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति ट्रेन के एसी कोच में विदेशी बिल्लियों को ले जाते पकड़ा है. इस मामले में एक यात्री और कोच के अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह 16 विदेशी बिल्लियां पांच लाख 60 हजार रुपए की हैं, जिनको बेहोश करके ले जाया जा रहा था, ताकि यह आवाज नहीं करें.
यह भी पढ़ें- टोंकः 1 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप
मामला मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल का है. थर्ड एसी के कोच नंबर ई-5 में प्लास्टिक की टोकरियां सीटों के नीचे रखी थीं, साथ ही इनमें से बदबू आ रही थी. आसपास के यात्रियों ने आरपीएफ की रामगंजमंडी पोस्ट टीम को इसकी शिकायत की. इसके बारे में पूछने पर मुंबई से सवार हुए यात्री अनिल परमार ने उन्हें अपना बताया. हालांकि जवानों के सामने गड़बड़ा गया और जब इन टोकरी को खोला तो उनमें बिल्लियां नजर आईं. सभी बिल्लियां बेहोशी की हालत में थीं. उठाने पर भी बिल्लियों में कोई हलचल नहीं हो रही थी. आवाज नहीं करने के कारण बिल्लियों को बेहोशी की दवा दी गई थी.
जवानों ने अनिल से बिल्लियां ले जाने के लिए टिकट और परमिशन की जानकारी मांगी. इस पर अनिल कुछ भी नहीं दिखा सका. बिना बुक किए बिल्लियां ले जाने, कोच में गंदगी और न्यूसेंस फैलाने के आरोप में आरपीएफ ने अनिल को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में अनिल ने बताया कि बिल्लियां ले जाने के लिए उसने ठेका कर्मचारी, कोच अटेडेंट संदीप को पैसे दिए हैं. इस पर आरपीएफ ने संदीप को भी हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 699 नए केस, कुल आंकड़ा 64676...अबतक 908 की मौत
इसके बाद आरपीएफ के जवान कोटा में ही उतर गए. उन्होंने कोटा आरपीएफ को कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इनकार कर दिया. यह विदेशी मूल की परशियन ब्रीड की बिल्लयां हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन बिल्लियों की 5 लाख 60 हजार रुपए हैं. ये बिल्लियां 15 से 35 हजार रुपए में मिलती हैं.