कोटा. शहर के दो अलग अलग थाना इलाकों में रविवार को चोरी हुई 17 मोटरसाइकिल बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस चारों आरोपियों का अनुसंधान जारी है.
कोटा में बढ़ते वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए शहर एसपी गौरव यादव ने टीम का गठन किया. जिसमें रविवार को दो अलग अलग थाना इलाकों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 17 बाइक बरामद की है.
गुमानपुरा थाने में चोरी की पकड़ी 11 मोटरसाइकिलें
गुमानपुरा थाना के सीआई मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छावनी चौराहा, एरोड्रम सर्किल इलाके में जहां से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी होती है वहां सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी लगाए गए. इसके चलते रविवार को सेवन वंडर रोड पर नाकाबंदी करने के दौरान कोतवाली की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बैठ कर आते हुए नजर आए. जिनको रोककर बाइक के कागजात के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया.
इस दौरान पुलिस ने उनसे नाम पता पूछा विजय गुर्जर अरुण उर्फ राकेश बताया और मोटरसाइकिल उक्त मोटरसाइकिल थाना गुमानपुरा में गुमशुदगी की दर्ज होना पाया गया. दोनों मुलजिम को गिरफ्तार कर और उनके पास करीब 11 बाइक को अलग-अलग थाना गुमानपुरा दादाबाड़ी कैथूनीपोल नयापुरा विज्ञान नगर से चोरी करना बताया. मुलजिम की निशानदेही से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल और एक बैटरी को जब्त की गई.
पढ़ें- कोटा CMHO को हटाने के लिए चिकित्सकों ने लिखा चिकित्सा मंत्री को पत्र, लगाए ये आरोप
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी विजय गुर्जर राकेश दोनों मजदूरी का कार्य करते हैं जो इसमें पीने के आदी हैं. वो काफी शातिर और बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और कुछ समय बाद ही गाड़ी के नंबर प्लेट को बदल देते हैं या फिर नंबर खोल कर गायब कर देते हैं.