ETV Bharat / city

कोटा: नए अस्पताल के ICU में महिला की मौत, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - ईटीवी भारत की खबर

कोटा में कोरोना वायरस से एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है. इसके अलावा आकाशवाणी निवासी 28 साल का एक युवक भी पॉजिटिव मिला है, जिसे मिलाकर कोटा में संक्रमितों का आंकड़ा 769 पर पहुंच गया है. वहीं, 27 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

कोटा में कोरोना से मौत, Death from Corona in Kota
बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 1:03 PM IST

कोटा. कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में एक 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 769 पर पहुंच गया है. वहीं, एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां भर्ती होने के 2 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत

हालांकि, महिला में कोरोना के भी लक्षण पाए जा रहे थे, जिस वजह से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उनके शव का कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, अब तक कोटा में 27 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.

पढ़ेंः Special: 2 एलिवेटेड और 4 आरओबी पर कोरोना की मार, लॉकडाउन के बाद नहीं मिल रहे स्किल्ड लेबर

गौरतलब है कि बारां रोड निवासी 70 साल की बुजुर्ग महिला लंबे समय से हृदय रोग से ग्रसित थी. सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों महिला को बुधवार को कोटा से झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल की इमरजेंसी में भेज दिया. जहां से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया, जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, चिकित्सकों को महिला में कोरोना के लक्षण भी नजह आ रहे थे. जिस वजह से डॉक्टरों ने महिला की कोरोना जांच करवाई जो पॉजिटिव निकली.

पढ़ेंः कोटा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देहात यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

वहीं, दूसरी तरफ जिले के आकाशवाणी एरिया में कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की रैंडम सैंपलिंग करवाई थी. इसमें 28 साल का एक युवक और उसके परिजनों ने जांच के लिए सैंपल दिया था, लेकिन केवल युवक ही पॉजिटिव पाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात दो अन्य लोग भी कोटा निवासी जयपुर में पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक 54 साल का व्यक्ति 23 साल की युवती शामिल है.

कोटा. कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में एक 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 769 पर पहुंच गया है. वहीं, एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां भर्ती होने के 2 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत

हालांकि, महिला में कोरोना के भी लक्षण पाए जा रहे थे, जिस वजह से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उनके शव का कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, अब तक कोटा में 27 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.

पढ़ेंः Special: 2 एलिवेटेड और 4 आरओबी पर कोरोना की मार, लॉकडाउन के बाद नहीं मिल रहे स्किल्ड लेबर

गौरतलब है कि बारां रोड निवासी 70 साल की बुजुर्ग महिला लंबे समय से हृदय रोग से ग्रसित थी. सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों महिला को बुधवार को कोटा से झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल की इमरजेंसी में भेज दिया. जहां से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया, जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, चिकित्सकों को महिला में कोरोना के लक्षण भी नजह आ रहे थे. जिस वजह से डॉक्टरों ने महिला की कोरोना जांच करवाई जो पॉजिटिव निकली.

पढ़ेंः कोटा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देहात यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

वहीं, दूसरी तरफ जिले के आकाशवाणी एरिया में कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की रैंडम सैंपलिंग करवाई थी. इसमें 28 साल का एक युवक और उसके परिजनों ने जांच के लिए सैंपल दिया था, लेकिन केवल युवक ही पॉजिटिव पाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात दो अन्य लोग भी कोटा निवासी जयपुर में पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक 54 साल का व्यक्ति 23 साल की युवती शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.