कोटा. शहर में तीन फरवरी से सात फरवरी तक रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-5 का आगाज होने जा रहा है. जिसमे राजस्थान के जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है. मैच में चार टीमें ग्रुप ए और चार टीमें ग्रुप बी में होगी. जिसमे तीन फरवरी से पांच फरवरी तक चार-चार टीमों के मैच होंगे, 6 फरवरी को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और 7 फरवरी को फाइनल मैच के साथ ही इस लीग का समापन समारोह होगा.
आरसीएल के चेयरमैन आमीन पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके खिलाड़ी आएंगे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे. साथ ही कई फिल्मी कलाकार भी यहां शिरकत करेंगे.
उन्होंने बताया कि भारत और राज्य सरकार के भी मंत्री यहां आएंगे. ग्राउंड के लिए उन्होंने कहा कि ग्राउंड के अंदर मौजूद कमियों को मंत्रियों से अवगत कराया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि रजवाड़ा लीग से कोटा का मान बढ़ेगा, जिससे राजस्थान के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा.
पढ़ेंः जयपुर के युवाओं ने बजट- 2020 को बताया फ्लॉप
राजस्थान के फोक कलाकार भी अपना रंग दिखाएंगे
आमीन पठान ने बताया कि इस लीग में राजस्थान के शहरियों का डांस, राजस्थानी कल्चर्स के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिससे खिलाड़ियों का ओर आने वाले दर्शकों का मनोरंजन होगा. बता दें कि पांच दिवसीय रजवाड़ा क्रिकेट सीजन 5 में कुछ मैच स्टेशन के वर्कशॉप ग्राउंड में खेले जाएंगे. बाकी के सारे मैच और फाइनल जेके पवेलियन स्टेडियम में होंगे.