ETV Bharat / city

बच्चों की मौत के मामले में भाजपा शासित राज्यों की सबसे खराब स्थिति: मंत्री रघु शर्मा

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा बुधवार को कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जेके लोन और एमबीएस अस्पताल में नवनिर्मित बिल्डिंगों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया. जहां अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर जेके लोन में हुए बच्चों की मौत को लेकर राजनीति करने का आरोप लगया. साथ ही कहा कि एसएनसीयू के आंकड़ों के अनुसार भाजपा शासित राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 6:41 PM IST

new hospital buildings in Kota, Raghu Sharma statement on BJP, रघु शर्मा का भाजपा पर बयान, कोटा में अस्पताल भवनों का शिलान्यास
रघु शर्मा का भाजपा को लेकर बयान

कोटा. जेकेलोन अस्पताल में पिछले दिसंबर में बच्चों की मौत का मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में छाया था. बुधवार को कोटा दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का दर्द भी छलक गया. उन्होंने जेकेलोन और एमबीएस अस्पताल में नवनिर्मित बिल्डिंगों के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता बार्टी पर जमकर हमले बोला. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि चिकित्सक गंभीर बीमार बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश करते हैं, डॉक्टरों के चेहरे पर खुशी आती है, जब एक 600 ग्राम के बच्चे को बचा लेते हैं. यह चुनौती भरा काम है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कोटा में बच्चों की मौत पर पर राजनीति की है.

रघु शर्मा का भाजपा को लेकर बयान

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी इस दे पर जवाब दिया है. गुजरात में बच्चों की मौत के मामले में का के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तरह में मीडिया से भागा नहीं हूं. मैंने बराबर मुकाबला किया. सच्चाई सामने रखने की कोशिश की, यह जो राजनीति बच्चे की मौत राजनीति करने वाले लोग थे, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

ये पढ़ेंः ज्योतिरादित्य का फैसला देशहीत में...मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक तौर पर उनका स्वागत करती हूंः वसुंधरा राजे

भाजपा शासन में जेकेलोन में ज्यादा मौतें

रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार थी तो जेके लोन अस्पताल में वर्ष 2014 में 1198 बच्चों की मौत हुई थी. 2015 में 1260 बच्चों की मौत हुई है. 2016 में 1193, 2017 में 1027 और 2018 में 1005 बच्चों की मौत हुई. दिल्ली से मीडिया को लेकर आए, फाइव स्टार होटलों में रुकवाया है. यह सब जानते हैं किस तरह की गंदी राजनीति की गई, लेकिन जब हम सरकार में आए हैं तो 963 बच्चे मरे हैं. हमारे समय में 5.61 फीसदी है, जबकि भाजपा के समय 7.62 थी.

ये पढ़ेंः कोटा: कांग्रेस हर वार्ड में 5 तो भाजपा 11 सदस्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव

गुजरात भेजना चाहिए था डेलिगेशन

चिकित्सा मंत्री शर्मा ने कहा कि गुजरात को गवर्नेस का मॉडल स्टेट भारतीय जनता पार्टी बताती है. वहां 11000 करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन 36,000 बच्चे मर गए. वहां पर भाजपा ने अपने डेलिगेशन को नहीं भेजा. उन्हें अहमदाबाद, राजकोट और गोरखपुर भेजना चाहिए था. साथ ही कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी ट्वीट कर रहे थे, लेकिन गोरखपुर में एक बेड पर दो-दो बच्चे हैं. यह फोटो भी मैंने जारी किए हैं. पूरे देश भर में सबसे खराब एसएनसीयू के जो आंकड़े हैं, उनमें 10 में से 9 भाजपा शासित राज्य है. एक राज्य तेलंगाना है.

कोटा. जेकेलोन अस्पताल में पिछले दिसंबर में बच्चों की मौत का मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में छाया था. बुधवार को कोटा दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का दर्द भी छलक गया. उन्होंने जेकेलोन और एमबीएस अस्पताल में नवनिर्मित बिल्डिंगों के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता बार्टी पर जमकर हमले बोला. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि चिकित्सक गंभीर बीमार बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश करते हैं, डॉक्टरों के चेहरे पर खुशी आती है, जब एक 600 ग्राम के बच्चे को बचा लेते हैं. यह चुनौती भरा काम है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कोटा में बच्चों की मौत पर पर राजनीति की है.

रघु शर्मा का भाजपा को लेकर बयान

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी इस दे पर जवाब दिया है. गुजरात में बच्चों की मौत के मामले में का के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तरह में मीडिया से भागा नहीं हूं. मैंने बराबर मुकाबला किया. सच्चाई सामने रखने की कोशिश की, यह जो राजनीति बच्चे की मौत राजनीति करने वाले लोग थे, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

ये पढ़ेंः ज्योतिरादित्य का फैसला देशहीत में...मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक तौर पर उनका स्वागत करती हूंः वसुंधरा राजे

भाजपा शासन में जेकेलोन में ज्यादा मौतें

रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार थी तो जेके लोन अस्पताल में वर्ष 2014 में 1198 बच्चों की मौत हुई थी. 2015 में 1260 बच्चों की मौत हुई है. 2016 में 1193, 2017 में 1027 और 2018 में 1005 बच्चों की मौत हुई. दिल्ली से मीडिया को लेकर आए, फाइव स्टार होटलों में रुकवाया है. यह सब जानते हैं किस तरह की गंदी राजनीति की गई, लेकिन जब हम सरकार में आए हैं तो 963 बच्चे मरे हैं. हमारे समय में 5.61 फीसदी है, जबकि भाजपा के समय 7.62 थी.

ये पढ़ेंः कोटा: कांग्रेस हर वार्ड में 5 तो भाजपा 11 सदस्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव

गुजरात भेजना चाहिए था डेलिगेशन

चिकित्सा मंत्री शर्मा ने कहा कि गुजरात को गवर्नेस का मॉडल स्टेट भारतीय जनता पार्टी बताती है. वहां 11000 करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन 36,000 बच्चे मर गए. वहां पर भाजपा ने अपने डेलिगेशन को नहीं भेजा. उन्हें अहमदाबाद, राजकोट और गोरखपुर भेजना चाहिए था. साथ ही कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी ट्वीट कर रहे थे, लेकिन गोरखपुर में एक बेड पर दो-दो बच्चे हैं. यह फोटो भी मैंने जारी किए हैं. पूरे देश भर में सबसे खराब एसएनसीयू के जो आंकड़े हैं, उनमें 10 में से 9 भाजपा शासित राज्य है. एक राज्य तेलंगाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.