कोटा. जिले में इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बता दें कि यह मारपीट कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की है, जो विरोध प्रदर्शन करने केईडीएल के कॉरपोरेट ऑफिस गए थे. वहीं, इस संबंध में केईडीएल के अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला गुमानपुरा थाने में दर्ज करवाया है. उधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी केईडीएल के अधिकारियों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से बात करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत गुमानपुरा थाने को दी है.
जानकारी के अनुसार केईडीएल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता विपिन बरथुनिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करने कोटड़ी चौराहे से केईडीएल के कॉरपोरेट ऑफिस गए थे, जहां पर पहले तो उनकी पुलिस से बहसबाजी हो गई. वहीं, इसके कुछ देर बाद धक्का-मुक्की भी हो गई. बाद में प्रतिनिधिमंडल केईडीएल के अधिकारियों को ज्ञापन देने ऑफिस गए थे. साथ ही उनके साथ पुलिस निरीक्षक गुमानपुरा मनोज सिकरवार भी थे.
पढ़ें- कोटाः खनन माफियाओं ने की वनविभाग की टीम के साथ मारपीट, एक वनकर्मी घायल
वहीं, यह प्रतिनिधिमंडल केईडीएल के कॉर्पोरेट ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में वार्ता कर ही रहे थे कि अचानक विपिन बरथुनिया और अन्य कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केईडीएल के अधिकारियों पर कई थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका और ऑफिस से बाहर निकाला. वहीं, घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता गुमानपुरा थाने गए, जहां उन्होंने केईडीएल के अधिकारियों के खिलाफ ही शिकायत दे दी. कांग्रेसियों ने कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता को जाति सूचक शब्दों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
उधर, घटना के बाद केईडीएल के अधिकारी भी गुमानपुरा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस संबंध में प्रदर्शनकारी विपिन बरथुनिया ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने मंत्री शांति धारीवाल को बेईमान कहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में ही उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को अभी तो बंद कमरे में मारा है, अगर कंपनी के अधिकारी नहीं सुधरे तो फिर खुले रोड पर भी उनके साथ मारपीट की जाएगी. वहीं, इस संबंध में गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे, निजी बिजली कंपनी केईडीएल के अधिकारियों ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया है.