ETV Bharat / city

Property Fraud Case In Kota: कांग्रेस पार्षद जितेंद्र केवट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जमीन बेचकर रकम हड़पने का आरोप

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 4:58 PM IST

कोटा में कांग्रेस नेता और सहवरित पार्षद जितेंद्र केवट पर जमीन बेचकर रकम हड़पने के आरोप में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पार्षद जितेंद्र केवट उसके भाई धर्मेंद्र केवट और पिता छन्नू केवट पर धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज करा है. पीड़ित मदनलाल मेहर का कहना है कि उसने जब धर्मेंद्र केवट को भूखंड पर निर्माण रोकने के लिए कहा तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.

कुन्हाड़ी थाना कोटा
कुन्हाड़ी थाना कोटा

कोटा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता और सहवरित पार्षद जितेंद्र केवट सहित उनके परिवार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. मामले में भूखंड को पहले बेच दिया गया और बाद में खरीददार को धमकाकर उससे वापस भूखंड छीनने का प्रयास किया गया है.

परिवादी बालिता रोड बापू नगर कच्ची बस्ती निवासी मदनलाल मेहर ने मामला दर्ज करवाया है. जिसके तहत पीड़ित 3 जुलाई 2017 को उसने एक बालिता रोड हनुमान मंदिर के नजदीक प्लॉट धर्मेंद्र केवट से खरीदा था. मामले में इकरारनामा, नोटरी, पंजीयन और साथ ही 6 लाख रुपए का भुगतान भी किया था. इसके बाद उस पर एक कमरा और कुछ निर्माण करवा दिया गया. अब इसी प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से धर्मेंद्र ने निर्माण सामग्री सीमेंट कंक्रीट पत्थर और गिट्टी डलवा दिए. साथ ही प्लॉट पर निर्माण भी 25 जनवरी 2022 को शुरू करवा दिया है.

यह भी पढ़ें - Fraud Tractor Buying Gang in Banswara : धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर खरीदने वाली गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार...दो ट्रैक्टर जब्त

जमीन बेचकर रकम हड़पने का आरोपः पीड़ित मदनलाल मेहर का कहना है कि उसने जब धर्मेंद्र केवट को भूखंड पर निर्माण रोकने के लिए कहा तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में कांग्रेस के सहवरित पार्षद जितेंद्र केवट और उनके पिता छन्नू केवट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने धोखाधड़ी पूर्वक भूखंड को बेचकर रकम हड़प ली. साथ ही अब उससे मुकर गए हैं और उस पर कब्जा करना चाहते हैं. आरोप है कि धर्मेंद्र केवट, जितेंद्र केवट और छन्नू केवट तीनों कोई भी अनहोनी घटना उसके साथ कार्य कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Online Fraud In Jodhpur: इंग्लैंड की डॉक्टर से Instagram पर किया संपर्क, इलाज के नाम पर ठगे 50 हजार

सहवरित पार्षद है आरोपी धर्मेद्र केवटः कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि धर्मेद्र केवट पर भूखंड हड़पने का आरोप लगा है. इस संबंध में इस मामले में पुलिस ने पार्षद जितेंद्र केवट उसके भाई धर्मेंद्र केवट और पिता छन्नू केवट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोटा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता और सहवरित पार्षद जितेंद्र केवट सहित उनके परिवार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. मामले में भूखंड को पहले बेच दिया गया और बाद में खरीददार को धमकाकर उससे वापस भूखंड छीनने का प्रयास किया गया है.

परिवादी बालिता रोड बापू नगर कच्ची बस्ती निवासी मदनलाल मेहर ने मामला दर्ज करवाया है. जिसके तहत पीड़ित 3 जुलाई 2017 को उसने एक बालिता रोड हनुमान मंदिर के नजदीक प्लॉट धर्मेंद्र केवट से खरीदा था. मामले में इकरारनामा, नोटरी, पंजीयन और साथ ही 6 लाख रुपए का भुगतान भी किया था. इसके बाद उस पर एक कमरा और कुछ निर्माण करवा दिया गया. अब इसी प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से धर्मेंद्र ने निर्माण सामग्री सीमेंट कंक्रीट पत्थर और गिट्टी डलवा दिए. साथ ही प्लॉट पर निर्माण भी 25 जनवरी 2022 को शुरू करवा दिया है.

यह भी पढ़ें - Fraud Tractor Buying Gang in Banswara : धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर खरीदने वाली गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार...दो ट्रैक्टर जब्त

जमीन बेचकर रकम हड़पने का आरोपः पीड़ित मदनलाल मेहर का कहना है कि उसने जब धर्मेंद्र केवट को भूखंड पर निर्माण रोकने के लिए कहा तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में कांग्रेस के सहवरित पार्षद जितेंद्र केवट और उनके पिता छन्नू केवट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने धोखाधड़ी पूर्वक भूखंड को बेचकर रकम हड़प ली. साथ ही अब उससे मुकर गए हैं और उस पर कब्जा करना चाहते हैं. आरोप है कि धर्मेंद्र केवट, जितेंद्र केवट और छन्नू केवट तीनों कोई भी अनहोनी घटना उसके साथ कार्य कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Online Fraud In Jodhpur: इंग्लैंड की डॉक्टर से Instagram पर किया संपर्क, इलाज के नाम पर ठगे 50 हजार

सहवरित पार्षद है आरोपी धर्मेद्र केवटः कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि धर्मेद्र केवट पर भूखंड हड़पने का आरोप लगा है. इस संबंध में इस मामले में पुलिस ने पार्षद जितेंद्र केवट उसके भाई धर्मेंद्र केवट और पिता छन्नू केवट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.