कोटा. शहर में देहदान जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ये कार्यक्रम तीन बत्ती चौराहे स्थित देहदान अंगदान जागरूकता स्थल वेदांत पार्क में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीके लड़िया उदयपुर से पहुंचे. साथ ही मेडिकल कॉलेज कोटा की एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा जायसवाल भी मौजूद रही. इस दौरान कोटा में अब तक जो देह दान कर चुके हैं उन सभी देहदानियों को श्रद्धांजलि भी दी गई है.
कार्यक्रम में डीके लड़िया ने कहा कि अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिस तरह से पार्क को तैयार किया गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों को देहदान के लिए प्रेरित करने के लिए लाया जा सकता है, ताकि यहां पर जो जानकारी दी गई है, उससे समझ सके कि उनका शरीर कितना उपयोगी है, जो कि मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स के काम आ सकता है और आगे वो रिसर्च से लेकर उपचार की पद्धति सीखने में किस तरह से मदद उनकी कर सकता है. डीके लडिया ने पार्क को एकदम अनूठा प्रयास बताया.
पढ़ें- कोटा: 40 फीट के रास्ते के लिए UIT ने तोड़े 2 मकान, पार्किंग को भी किया जमींदोज
साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कोई भी स्थान जो कि देहदान जागरूकता को बढ़ाने के लिए बनाया गया है, भारत में अपने आप में एक अनूठा प्रयास है. कार्यक्रम का संचालन ने प्रोजेक्ट चेयरमैन वरुण रस्सेवट ने किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देहदान चिकित्सा शोध के साथ पर्यावरण के लिए भी आवश्यक है. इस अवसर पर लायंस क्लब और जिला पुलिस कोटा शहर के सहयोग से संचालित आत्मरक्षा शिविर में प्रशिक्षित बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दिनेश पोरवाल, नितिन भंडारी, विष्णु मोदी, विनोद अरोड़ा और कुंज बिहारी शर्मा मौजूद रहे.