ETV Bharat / city

कोटा में विकास कार्यों के चलते वाहन चालकों को हो रही परेशानी...रोड डायवर्ज होने से लग रहा लंबा जाम - कोटा में सड़कों का डायवर्जन

कोटा शहर में अभी कई जगह विकास कार्य चल रहे हैं. ऐसे में सड़कों के डायवर्जन होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विकास कार्यों के चलते कहीं पर भी सड़क डायवर्ज के निशान नहीं लगाने से लोग भ्रमित हो रहे हैं. साथ ही 3 से 5 किलोमीटर घूमकर चलने से वाहन चालकों का पेट्रोल भार भी बढ़ रहा है.

सड़कों के डायवर्जन से वाहन चालक परेशान, Driver's drivers upset due to diversion of roads
सड़कों के डायवर्जन से वाहन चालक परेशान
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:24 PM IST

कोटा. शहर को ट्राफिक फ्री बनाने के लिए नगर विकास न्यास की ओर से विकास कार्य चल रहे हैं. जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी है. ऐसे में लोगों को और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह सड़कों को बंद करने से लोग भ्रमित होते नजर आ रहे हैं. जिससे उनको गलियों से गुजरना पड़ रहा है. इस डायवर्जन से वाहन चालकों को 3 से 5 किलोमीटर एक्स्ट्रा चलना पड़ रहा है. जिससे उनके पेट्रोल का भार भी बढ़ रहा है.

सड़कों के डायवर्जन से वाहन चालक परेशान

लंबा जाम ओर जेब पर भारी पड़ रहा है पेट्रोल

वाहन चालकों का कहना है कि विकास कार्य करना सही है, लेकिन इसके लिए दिशा सूचक नहीं लगाया गया है. जिससे भ्रमित होना पड़ रहा है. कई जगह तो लंबा जाम लग जाता है, जो कि घंटों तक जाम में फंसे रहने से काम करने जाने से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि कई जगह तो सड़कें खुदी होने से एक्सीडेंट भी हो रहे हैं. जिससे लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं. लोगों ने कहा कि दिशा-निर्देश नहीं होने से इधर-उधर गलियों से निकलना पड़ रहा है. जिससे पेट्रोल भी ज्यादा खर्च हो रहा है. सरकार ने वैसे ही पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर पहुंचा रखे हैं और बेरोजगारी भी बढ़ रही है, जिससे काफी समस्या आ रही है.

बाहर से आने वाले लोगो को हो रही है परेशानी

राहगीरों ने बताया कि कोटा शहर के बाहर से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वह भी असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं कि किधर जाना है, इधर उधर भटकने के बाद ही गंतव्य स्थान पर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित राजनेताओं ने जताया दुख

यूआईटी की ओर से शहर में इन दिनों नयापुरा सर्किल से लेकर अंटाघर चौराहा, एरोड्रम सर्किल, झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने, गोबरिया बावड़ी सर्किल, केशवपूरा फ्लाईओवर और गुमानपुरा में फ्लाइओवर का निर्माण चल रहा है, जिसके चलते लोगों को और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कब कौन सा रास्ता बंद हो जाए, यह लोग असमंजस की स्थिति में रहते हैं.

कोटा. शहर को ट्राफिक फ्री बनाने के लिए नगर विकास न्यास की ओर से विकास कार्य चल रहे हैं. जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी है. ऐसे में लोगों को और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह सड़कों को बंद करने से लोग भ्रमित होते नजर आ रहे हैं. जिससे उनको गलियों से गुजरना पड़ रहा है. इस डायवर्जन से वाहन चालकों को 3 से 5 किलोमीटर एक्स्ट्रा चलना पड़ रहा है. जिससे उनके पेट्रोल का भार भी बढ़ रहा है.

सड़कों के डायवर्जन से वाहन चालक परेशान

लंबा जाम ओर जेब पर भारी पड़ रहा है पेट्रोल

वाहन चालकों का कहना है कि विकास कार्य करना सही है, लेकिन इसके लिए दिशा सूचक नहीं लगाया गया है. जिससे भ्रमित होना पड़ रहा है. कई जगह तो लंबा जाम लग जाता है, जो कि घंटों तक जाम में फंसे रहने से काम करने जाने से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि कई जगह तो सड़कें खुदी होने से एक्सीडेंट भी हो रहे हैं. जिससे लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं. लोगों ने कहा कि दिशा-निर्देश नहीं होने से इधर-उधर गलियों से निकलना पड़ रहा है. जिससे पेट्रोल भी ज्यादा खर्च हो रहा है. सरकार ने वैसे ही पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर पहुंचा रखे हैं और बेरोजगारी भी बढ़ रही है, जिससे काफी समस्या आ रही है.

बाहर से आने वाले लोगो को हो रही है परेशानी

राहगीरों ने बताया कि कोटा शहर के बाहर से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वह भी असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं कि किधर जाना है, इधर उधर भटकने के बाद ही गंतव्य स्थान पर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित राजनेताओं ने जताया दुख

यूआईटी की ओर से शहर में इन दिनों नयापुरा सर्किल से लेकर अंटाघर चौराहा, एरोड्रम सर्किल, झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने, गोबरिया बावड़ी सर्किल, केशवपूरा फ्लाईओवर और गुमानपुरा में फ्लाइओवर का निर्माण चल रहा है, जिसके चलते लोगों को और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कब कौन सा रास्ता बंद हो जाए, यह लोग असमंजस की स्थिति में रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.