कोटा. जिला प्रशासन की तरफ से लगाए गए कर्फ्यू के बावजूद भी मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. ऐसे में बीते रविवार को जहां 701 कोरोना के नए मामले आए थे वहीं अब एक बार फिर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं. बीते 24 घंटो में कोरोना के कुल 955 नए संक्रमित सामने आए हैं, इनमें से अस्पताल में उपचार के दौरान 5 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं.
अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है, सभी निजी और सरकारी अस्पताल फुल होने के चलते मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है, इसके चलते ऑक्सीजन सिलेंडर घरों पर ही लगा कर मरीज इलाज करवा रहे है, जिसके लिए भी मारामारी ऑक्सीजन प्लांट के बाहर बनी हुई है. यहां तक कि निजी अस्पतालों में भी संसाधनों की कमी पड़ गई हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत
वहीं सरकार के पास भी सीमित संसाधन नही थे, जिसके चलते अब वे मरीजों की भर्ती नहीं करवा पा रहे हैं, इसके चलते हालात ऐसे हैं कि मरीजों को निजी अस्पतालों की ओपीडी में भी देखने से चिकित्सक मना कर रहे हैं, क्योंकि मरीज के परिजन एक बार दिखाने के बाद उन्हें भर्ती करने की जिद करने लग जाते हैं, साथ ही थोड़ी सी देर होते ही मरीज गंभीर हो जाते हैं, जिसके चलते अस्पतालों में हंगामे भी हो रहे हैं, हालात ऐसे है कि गंभीर मरीज को भी भर्ती अस्पतालों में नहीं किया जा पा रहा है.
14 मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 3346 नमूनों की जांच की गई थी, इनमें से 955 संक्रमित मिले हैं. वहीं पहले जहां पर संक्रमित मरीज 1300 से भी ज्यादा आ रहे थे, अब यह संख्या कम जरूर हुई है, लेकिन मरीजों में से गंभीर मरीज भी बढ़े हैं, हालांकि कोविड-19 डेडीकेटेड मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही एमबीएस अस्पताल में 2 मरीजों की मौत हुई है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जारी हुई रिपोर्ट में केवल 5 मरीजों की मौत को ही दर्शाया गया है.