कोटा. जिले के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया. महावीर नगर थाना पुलिस ने मृतक कैदी के शव को एमबीएस मोर्चरी में रखवाया है, जहां मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि मृतक कैदी बलराम विगत 7 महीने से कोटा सेंट्रल जेल में बंद था.
जानकारी के अनुसार न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार सुबह कैदी बलराम की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. कैदी वार्ड के सुरक्षा प्रहरियों ने बताया कि भवानी शंकर शुक्रवार रात को ही रेफर होकर कैदी वार्ड में आया था. उन्होंने बताया कि सुबह शौच करने के लिए गया था, उसके बाद इसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण उसे नीचे इमरजेंसी में उपचार के लिए लाया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. बलराम विगत 7 महीने से कोटा सेंट्रल जेल में बंद था.
पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में करंट की चपेट में आने से 1 युवक की मौत
बता दें कि कैदी बलराम को अस्थमा रोग के कारण एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया था. वहीं, कैदी की मौत के बाद उसकी सूचना परिजनों को दी गई, इस पर वह आकर अस्पताल में हंगामा करने लगे. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में उपचार में लापरवाही हुई है, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
वहीं, घटना की सूचना महावीर नगर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उधर, मृतक के परिजनों के आरोप पर महावीर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.