कोटा. प्रदेश के परिवहन और कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास गुरुवार कोटा जिले के दौरे पर आए. यहां पर कलेक्ट्रेट के बाहर केंद्र की नीतियों के विरोध में कांग्रेस के जिला स्तरीय धरने में भाग लेंगे. इसके पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की कमेटी में बतौर सदस्य बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शामिल करने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि वह रक्षा कमेटी में शामिल होने के लायक नहीं हैं.
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में सदस्य बनाया गया है. इसकी कमेटी की अगुवाई खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. इस पर कोटा दौरे पर आए खाचरियावास ने कहा कि यह सारा मामला दुर्भाग्यपूर्ण है. जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कह चुके हैं कि मैं साध्वी प्रज्ञा को मन से माफ नहीं करूंगा, इससे स्पष्ट हो गया है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने साध्वी प्रज्ञा को माफ कर दिया है. उस बयान के लिए जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने वालों की तारीफ की थी. इस देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से बड़ा कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें- आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर बोले परिवहन मंत्री- सरकार उचित कदम उठा रही, बीते 6 महीने में 10 फीसदी कम हुए हादसे
खाचरियावास ने कहा कि पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलता है और देश को आगे ले जाना चाहता है. जिस बापू ने हम को आजादी दिलाई उनके हत्यारों का सम्मान करते हैं. गलत बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा सरकार इस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है, यह तय कर लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब साध्वी प्रज्ञा रक्षा कमेटी में बैठेगी और राष्ट्रपिता के खिलाफ बयान देगी तो यह गैरकानूनी हो जाएगा. बीजेपी क्या करना चाहिए और क्या कर रही है यह समझ में नहीं आ रहा है, जितनी भी इस बात की निंदा की जाए वह कम होगी. उनके ऊपर आतंकवादी हमले की ट्रायल चल रही है, जिनकी इस तरह की भाषा का उपयोग वे करती हैं, वह रक्षा कमेटी के लायक नहीं हैं.