ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: कोटा संभाग में पीडब्ल्यूडी की 4446 किमी सड़कें बहीं - पीडब्ल्यूडी की सड़कें बारिश से बही

प्रदेश में भारी बारिश से लोगों को ही नहीं सड़कों को भी नुकसान हुआ है. कोटा में 1010 किलोमीटर की सड़कें खराब हो गई हैं. वहीं बारां, बूंदी और झालावाड़ की सड़कों का हाल भी यही है. जिन्हें दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए चाहिए.

कोटा न्यूज, kota latest news, pit on kota road, कोटा की सड़कों में गड्ढे, पीडब्ल्यूडी की सड़कें बारिश से बही,
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 7:56 PM IST

कोटा. जिले के हाड़ौती संभाग में इस बार बारिश के कहर से काफी नुकसान हुआ है. यही नहीं सड़कें भी पानी के साथ बह गई है. कोटा संभाग में इस साल औसत से ढाई गुना ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में सड़कों का खराबा भी काफी ज्यादा हो गया है. जिले में पीडब्ल्यूडी की 4446 किलोमीटर सड़कें खराब हुई हैं. अब इनकों दुरुस्त करने के लिए 30 करोड़ रुपए चाहिए.

कोटा में बारिश से सड़कों में पड़े गड्ढे

बता दें कि कोटा में जहां 1010 किलोमीटर सड़कों का खराबा हुआ है. बारां जिले में 1086 किलोमीटर सड़कें खराब हुई है. वही बूंदी जिले की बात की जाए तो 1165 किलोमीटर की सड़कें पानी के साथ ही बढ़ गई है. उधर, झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा 1185 किलोमीटर की सड़कों का नुकसान हुआ है.

गारंटी पीरियड की सड़कें भी बही

कोटा में हुई अतिवृष्टि से हाल ही में बनी सड़कों को भी नुकसान हुआ है. संभाग में 563 किलोमीटर की सड़कें तो ऐसी हैं जो अभी गारंटी पीरियड में है. ऐसे में वह भी इस अतिवृष्टि का शिकार हो गई. उनमें भी बड़े-बड़े खड्डे और गड्ढे हो गए हैं.

इन गारंटी पीरियड की सड़कों को दुरुस्त ठेकेदार ही करेगा. वहीं 3884 किलोमीटर सड़कें पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं. ऐसे में उनके पैच वर्क या नवीनीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी को करना होगा. इसके लिए 30 से 35 करोड़ रुपए का बजट पीडब्ल्यूडी को चाहिए, तभी सड़के वाहन चलाने लायक रहेगी.

यह भी पढ़ें- अलवर में जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लगातार बारिश होने से सड़क दुरुस्त करने का काम भी नहीं हो रहा शुरू

संभाग में सितंबर माह में भी बारिश जारी है. कोटा में तो सितंबर माह में बारिश ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. बता दें कि अब तक सर्वाधिक की 320 एमएम बारिश सितंबर माह में रिकॉर्ड की गई है. इस कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग रिन्यूअल के कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है.

पीडब्ल्यूडी का पैच वर्क और रिन्यूअल का कार्य 15 सितंबर से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार कोटा में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसे में काम शुरू नहीं हो पा रहा है. हालांकि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस के बैरवा का कहना है कि जैसे ही बरसात थमेगी, वे पूरी क्षमता से कार्य करवाएंगे और 15 नवंबर के पहले सभी सड़कों के नवीनीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- अलवर में नवरात्र की धूम, डांडिया और गरबा पर झूमे शहरवासी

सुरक्षित है गैंता माखीदा पुलिया

बारिश के दौरान चंबल नदी पर बनी राजस्थान की सबसे बड़ी पुलिया गैंता माखीदा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना आई थी. ऐसे में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके बैरवा का कहना है कि पुलिया पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि वह खुद पुलिया का निरीक्षण कर कर आए हैं. इसमें माखीदा की तरफ एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में ठेकेदार को 50 मीटर की एप्रोच रोड दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने पुलिया की 16 सितंबर को जांच कर ली है. जिसकी जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि पुलिया पूरी तरह सुरक्षित है.

कोटा. जिले के हाड़ौती संभाग में इस बार बारिश के कहर से काफी नुकसान हुआ है. यही नहीं सड़कें भी पानी के साथ बह गई है. कोटा संभाग में इस साल औसत से ढाई गुना ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में सड़कों का खराबा भी काफी ज्यादा हो गया है. जिले में पीडब्ल्यूडी की 4446 किलोमीटर सड़कें खराब हुई हैं. अब इनकों दुरुस्त करने के लिए 30 करोड़ रुपए चाहिए.

कोटा में बारिश से सड़कों में पड़े गड्ढे

बता दें कि कोटा में जहां 1010 किलोमीटर सड़कों का खराबा हुआ है. बारां जिले में 1086 किलोमीटर सड़कें खराब हुई है. वही बूंदी जिले की बात की जाए तो 1165 किलोमीटर की सड़कें पानी के साथ ही बढ़ गई है. उधर, झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा 1185 किलोमीटर की सड़कों का नुकसान हुआ है.

गारंटी पीरियड की सड़कें भी बही

कोटा में हुई अतिवृष्टि से हाल ही में बनी सड़कों को भी नुकसान हुआ है. संभाग में 563 किलोमीटर की सड़कें तो ऐसी हैं जो अभी गारंटी पीरियड में है. ऐसे में वह भी इस अतिवृष्टि का शिकार हो गई. उनमें भी बड़े-बड़े खड्डे और गड्ढे हो गए हैं.

इन गारंटी पीरियड की सड़कों को दुरुस्त ठेकेदार ही करेगा. वहीं 3884 किलोमीटर सड़कें पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं. ऐसे में उनके पैच वर्क या नवीनीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी को करना होगा. इसके लिए 30 से 35 करोड़ रुपए का बजट पीडब्ल्यूडी को चाहिए, तभी सड़के वाहन चलाने लायक रहेगी.

यह भी पढ़ें- अलवर में जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लगातार बारिश होने से सड़क दुरुस्त करने का काम भी नहीं हो रहा शुरू

संभाग में सितंबर माह में भी बारिश जारी है. कोटा में तो सितंबर माह में बारिश ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. बता दें कि अब तक सर्वाधिक की 320 एमएम बारिश सितंबर माह में रिकॉर्ड की गई है. इस कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग रिन्यूअल के कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है.

पीडब्ल्यूडी का पैच वर्क और रिन्यूअल का कार्य 15 सितंबर से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार कोटा में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसे में काम शुरू नहीं हो पा रहा है. हालांकि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस के बैरवा का कहना है कि जैसे ही बरसात थमेगी, वे पूरी क्षमता से कार्य करवाएंगे और 15 नवंबर के पहले सभी सड़कों के नवीनीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- अलवर में नवरात्र की धूम, डांडिया और गरबा पर झूमे शहरवासी

सुरक्षित है गैंता माखीदा पुलिया

बारिश के दौरान चंबल नदी पर बनी राजस्थान की सबसे बड़ी पुलिया गैंता माखीदा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना आई थी. ऐसे में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके बैरवा का कहना है कि पुलिया पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि वह खुद पुलिया का निरीक्षण कर कर आए हैं. इसमें माखीदा की तरफ एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में ठेकेदार को 50 मीटर की एप्रोच रोड दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने पुलिया की 16 सितंबर को जांच कर ली है. जिसकी जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि पुलिया पूरी तरह सुरक्षित है.

Intro:कोटा जिले में जहां 1010 किलोमीटर सड़कों का खराबा हुआ है. बारां जिले में 1086 किलोमीटर सड़कें खराब हुई है. वही बूंदी जिले की बात की जाए तो 1165 किलोमीटर की सड़कें पानी के साथ ही बढ़ गई है. उधर, झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा 1185 किलोमीटर की सड़कों का नुकसान हुआ है.


Body:कोटा.
हाडोती संभाग में इस बार बारिश के कहर ने काफी नुकसान किया है. इस दौरान संभाग की सड़कें भी पानी के साथ बढ़ गई है. कोटा संभाग में इस साल औसत से ढाई गुना ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में सड़कों का खराबा भी काफी हो गया है. कोटा संभाग में जहां पीडब्ल्यूडी की 4446 किलोमीटर सड़कें खराब हुई है. अब इनको दुरुस्त करने के लिए 30 करोड़ रुपए चाहिए. कोटा जिले में जहां 1010 किलोमीटर सड़कों का खराबा हुआ है. बारां जिले में 1086 किलोमीटर सड़कें खराब हुई है. वही बूंदी जिले की बात की जाए तो 1165 किलोमीटर की सड़कें पानी के साथ ही बढ़ गई है. उधर, झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा 1185 किलोमीटर की सड़कों का नुकसान हुआ है.

गारंटी पीरियड की सड़कें भी बह गई
कोटा संभाग में हुई अतिवृष्टि से हाल ही में बनी हुई सड़कों को भी नुकसान हुआ है, संभाग में 563 किलोमीटर की सड़कें तो ऐसी थी जो अभी गारंटी पीरियड में है. ऐसे में वह भी इस अतिवृष्टि का शिकार हो गई है. उनमें भी बड़े-बड़े खड्डे और गड्ढे हो गए हैं. इन गारंटी पीरियड की सड़कों को दुरुस्त ठेकेदार करेगा. वही 3884 किलोमीटर सड़कें पीडब्ल्यूडी के अधीन है ऐसे में उनको पैच वर्क या नवीनीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी को करना होगा इसके लिए 30 से 35 करोड़ रुपए का बजट पीडब्ल्यूडी को चाहिए, तबीयत सड़के चलने लायक रहेगी अन्यथा यहां पर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा.


Conclusion:अभी भी बारिश का क्रम जारी ऐसे में सड़क दुरुस्त करने का काम भी नहीं हो रहा शुरू
संभाग में लगातार तेज बारिश का क्रम सितंबर माह में भी जारी रहा है. कोटा में तो सितंबर माह में बारिश में रिकॉर्ड ही तोड़ दिया, अब तक सर्वाधिक की 320 एमएम बारिश सितंबर माह में रिकॉर्ड की गई है. इस कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग रिन्यूअल के कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है. जहां पर पीडब्ल्यूडी का पैच वर्क और रिन्यूअल का कार्य 15 सितंबर से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार भी कोटा संभाग में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी पैच वर्क और बेनीवाल के कार्य शुरू नहीं करवा पा रही है. हालांकि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके बैरवा का कहना है कि जैसे ही बरसात में थमेगी, वे पूरी क्षमता से कार्य करवाएंगे और 15 नवंबर के पहले पहले सभी सड़कों का पेचवर्क व नवीनीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा.


सुरक्षित है गैंता माखीदा पुलिया
बारिश के दौरान चंबल नदी पर बनी राजस्थान की सबसे बड़ी पुलिया गैंता माखीदा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना आई थी. ऐसे में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके बैरवा का कहना है कि पुलिया पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि वह खुद पुलिया का निरीक्षण कर कर आए हैं. इसमें माखीदा की तरफ एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में ठेकेदार को 50 मीटर की एप्रोच रोड दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने पुलिया की 16 सितंबर को जांच कर ली है. जिसकी जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि पुलिया पूरी तरह सुरक्षित है.


बाइट का क्रम
बाइट-- एसके बैरवा, एडिशनल चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी कोटा
बाइट-- एसके बैरवा, एडिशनल चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.