कोटा. जिले के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सुभाष नगर में हुए गोलीकांड में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस दौरान मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
पढ़ें- बदमाशों ने दिनदहाड़े घर के बाहर पिता-पुत्र पर की फायरिंग, 1 की मौत
वहीं, गोलीकांड में ही घायल हुए मृतक बलराज के बेटे दिव्यांश का अस्पताल में उपचार जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित कर कोटा और आसपास के जिलों में भेजी है. पुलिस की ओर से बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
मृतक प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस को शक है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ यह हत्याकांड भानु गैंग के शार्प शूटर नंदू शूटर और उसके साथियों ने अंजाम दिया है. हत्याकांड के बाद पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष नगर में रहने वाले बलराज सिंह जादौन और उनके बेटे हिमांशु पर घर के बाहर ही फायरिंग की गई. यह फायरिंग की वारदात कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अंजाम दी है, जिसके बाद दोनों को परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. जहां पर छाती और हाथ में गोली लगने के चलते बलराज सिंह जादौन की मौत हो गई.