कोटा. देश सहित पूरे प्रदेश में चुनावी समर परवान पर है. ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी कैसे पीछे छूट जाए. एक नेता दूसरे नेता पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है. बात अब कोटा-बूंदी लोकसभा सीट की करें तो भाजपा से एक बार फिर प्रत्याशी बने ओम बिरला कांग्रेस पर प्रहार करके जनता से समर्थन मांग रहे है.
कोटा में सोमवार का पूरा दिन चुनावी प्रचार के नाम ही रहा. दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने सैकड़ों गांवों में जाकर जनसंपर्क किया. भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस में दलित समाज का हमेशा उपयोग ही किया है. लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य मोदी की वजह से ही मुमकिन हुआ है. बिरला ने सीनता, देहित, तीरथ, सुवासा, लाडपुर, नौताड़ा, बल्लोप सहित कई गांव में संपर्क कर जनसमर्थन मांगा. बिरला के साथ बूंदी विधायक अशोक डोगरा, साहेब लाल गुर्जर, पुरुषोत्तम शर्मा, ओम मीणा, राजेंद्र चौधरी सहित कई लोग शामिल रहे.
दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी राम नारायण मीणा लोगों को उनके बीच का ही आदमी बताकर वोट मांग रहे हैं. साथ ही राम नारायण मीणा ने लोगों से वादा भी कर रहे हैं कि वह किसानों की उपज के सही व दाम युवाओं को रोजगार भी दिलाएंगे. उन्होंने ताथेड़, डायरा, मोरपा, मानस गांव, घघटना और प्रताप नगर सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. मीणा के साथ लाडपुरा की पूर्व विधायक पूनम गोयल और यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नईमुद्दीन गुड्डू साथ रहे.
निर्वाचन विभाग ने किया प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
इसके साथ ही निर्वाचन विभाग ने सभी प्रत्याशियों को लॉटरी से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए है. जिसमें किसी प्रत्याशी को गुब्बारा मिला है तो किसी को रोड रोलर का सिंबल दिया गया है. इनमें चारपाई, बैटरी टॉर्च, लैपटॉप, बल्ला, बिजली का खंबा, एयर कंडीशन, मेज, हीरा, तीर-कमान और कंप्यूटर का सिंबल शामिल है. अब यह प्रत्याशी इन सिंबल के मार्फत अपना-अपना चुनावी प्रचार कर रहे हैं.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मशक्कत
दूसरा तरफ जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जी जान से लगा हुआ है. पिछली बार विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर औसत से 10 फीसदी कम मतदान हुआ था. वहां पर जिले के अधिकारी जाकर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं.