अकलेरा (झालावाड़). जिले के कामखेड़ा थाना स्थित थाना प्रभारी ने आने वाले अयोध्या फैसले को लेकर सभी समुदाय के लोगों की बैठक ली. थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संवेदनशील इलाकों में सभी समुदाय के लोगों की बैठक हुई. बैठक में सम्मान करने की अपील की.
थाना प्रभारी मदन लाल वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या फैसला आने के विषय को लेकर बुधवार को शाम 5 बजे सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शांति समीक्षा और सौहार्द बनाए हेतु लोगों से समझाइश की गई. इसके साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि पर वायरल खबरें और टिप्पणी पर मैसेज करने संबंधित फॉरवर्ड करने के लिए प्रतिबंध किया गया.
पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल होने पर जोधपुर के युवा और व्यापारियों की प्रतिक्रिया..जानिए क्या कहा
कोटा में भी आयोध्या फैसले के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक-
रामगंजमंडी के सुकेत कस्बे के थाना परिसर में राम मंदिर बाबरी मस्जिद के फैसले के मद्देनजर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक ली. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि राम मंदिर व बाबरी मस्जिद मामले में न्यायालय का जो भी फैसला हो उसे हमे पूरे सौहार्द से स्वीकार करना है. कस्बे की शांति व्यवस्था बनी रहे ये सभी कस्बेवासियों का कर्त्तव्य है और वे उनका पूरा निर्वाह करें. अधिकारियों ने कहा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे बच्चों को भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोकें.