डीग (भरतपुर). कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को नियंत्रित करने और राज्य सरकार की ओर से जारी जन अनुशासन पखवाड़े की ओर 10 मई से राज्य में सम्पूर्ण लोकडाउन किया गया है. जिसके मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई की अगुवाई में कस्बे में मार्च निकाला गया.
फ्लैग मार्च कस्बे के गणेश मंदिर, सिंह पोल गेट, मुख्य बाजार, लोहा मंडी होते हुए कस्बे की नई सड़क तक निकाला गया. इस दौरान एडिशनल एसपी वंदिता राणा, एएसपी वृत डीग बुगलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ सहित तहसीलदार अशोक शाह और पुलिस जाब्ता शामिल रहे.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्यभर में 10 मई से अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. जिसके चलते लॉकडाउन की सख्ती के साथ पालना कराने और लोगों जागरूक कराने को लेकर डीग कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया है.
पढ़ें- सिरोही: शादी समारोह में हेड कांस्टेबल ने डांसर पर उड़ाए नोट, SP ने किया निलंबित
एसपी विश्नोई ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी चिंताजनक है, जिसे लेकर लोगों को काफी जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस दौरान एसपी ने लोगों से घरों में रहने, बिना मास्क और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग और खुद को सैनिटाइज करने की भी अपील की. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने लोगों की ओर से राज्य सरकार की एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर कड़ाई से पालना करवाने सहित सख्त कार्रवाई करने के भी अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए.