कोटा. शहर के महावीर नगर थाना पुलिस ने एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों और सार्वजनिक स्थानों पर से चोरी हुई 26 साइकिलों को बरामद किया है. इनमें से अधिकांश साइकिल स्कूल और कोचिंग के बच्चों की थी. जिन्हें वापस लौटाया जाएगा. गुरुवार को साइकिल बरामद होने के बाद बच्चों ने थाने में पहुंचकर अपनी साइकिल में पहचानी. इसके बाद शहर पुलिस का धन्यवाद भी गुलदस्ता भेंट कर किया है. बच्चों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि चोरी हुई साइकिल उन्हें मिल जाएगी. अब साइकिल मिल गई है तो उन्हें खुशी है.
6 महीने में चुराई 10 लाख से ज्यादा की साइकिल
साइकिल चोर को गिरफ्तार करने के बाद शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी संतोषी नगर निवासी मुकेश मीणा है. जिसने बीते 6 साल में 50 से ज्यादा साइकिले चुरा ली है. चोरी की गई साइकिल में 10 से 15 हजार रुपए की भी है. साथ ही 25 से 30 हजार तक की भी साइकिल है. इनमें से पुलिस ने 26 साइकिल बरामद कर ली है. साथ ही अन्य की पड़ताल बीच ओर से की जा रही है. जो साइकिल बरामद की है उनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है.
पढ़ेंः चूरू: गार्डों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी, सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस
पुलिस की अब खरीदारों पर नजर
पुलिस ने बताया कि शातिर चोर मुकेश मीणा ने यह साइकिलें महावीर नगर द्वितीय, तृतीय और विस्तार योजना, केशवपुरा सेक्टर 7, श्रीनाथपुरम, बसंत विहार, दादाबाड़ी, तलवंडी, जवाहर नगर के आसपास के एरिया से चुराई है. एसपी गौरव यादव ने कहा कि युवक साइकिलों को आगे बेचने का काम करता था. ऐसे में उससे कौन-कौन लोग साइकिल की खरीद करते थे, उनकी भी पड़ताल की जाएगी.