कोटा. शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट के सट्टे के काले खेल का पर्दाफाश किया है. साथ ही 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
बता दें, कि पुलिस ने यह कार्रवाई थेगड़ा स्थित रॉयल सनसिटी कॉलोनी के एक फ्लैट में की है. जहां पर बीते कई दिनों से इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थी. मौके से पुलिस को सैकड़ों मोबाइल बरामद किया है. साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग करने का एक सेटअप मिला है. जिसको भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. साथ ही कुछ वाहनों को भी यहां से पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है और फ्लैट को सीज कर दिया है. इस कार्रवाई को उद्योग नगर थाना पुलिस और बोरखेड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है. मौके पर उद्योग नगर थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह और बोरखेड़ा थाना अधिकारी विनोद कुमार सहित दोनों थानों का जाब्ता मौजूद था.
पढ़ेंः कोरल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज, करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप
वहीं उद्योग नगर थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही थी. ऐसे में फ्लैट पर दबिश दी गई. जहां पर क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा था. मौके पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुछ मोबाइल लैपटॉप और वाहन बरामद भी किए है. जिसके संबंध में कार्रवाई जारी है. उनकी जब्ती बनाने का कार्य हम कर रहे हैं.
पढ़ेंः कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल के पति ऑनलाइन ठगी का शिकार, ठग ने लगाई Paytm से 3 हजार 957 रु की चपत
अचानक हुई कार्रवाई से सकते में आ गए पड़ोसी
अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के रहने वाले लोग भी सकते में आ गए और काफी संख्या में मौके पर लोग एकत्रित हो गए, जो आस पास ही रहते हैं.