कोटा. शहर में लगातार घटित हुई चाकूबाजी की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो थाना इलाकों से 6 आरोपी सहित एक बाल अपचारी निरूद्ध किया है.
कैथूनीपोल थाना इलाके में स्थित मौकापाड़ा में एक युवक पर तलवार और सरियों से हमला कर युवक को गंभीर घायल कर दिया था. इस मामले में कैथूनीपोल थाने में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी प्रवीण व्यास के नेतृव में स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की. जिस पर घटना स्थल पर आस-पास के लोगों से सूचना प्राप्त कर कतनिकी संसाधनों के जरिये आज छः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद जाकीर उर्फ बोनी, एफाज मोहम्मद, जावेद मोहम्मद उर्फ आनू, मोहम्मद शाकीर, डब्बू उर्फ शाबीर ओर शाहिद को गिरफ्तार किया है, जिनसे अनुसंधान जारी है. वहीं, दूसरी ओर गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी में एक चाकूबाजी की घटना में एक बालक को निरूद्ध किया गया है.