कोटा. मामले के अनुसार राजेंद्र शर्मा भामाशाह कृषि उपज मंडी में आढ़त का व्यापारी है. उसने शॉपिंग सेंटर निवासी अनिल गोयल ट्रस्ट से 1 करोड़ 55 लाख रुपए 2017 में उधार लिए थे. जिसे उसने बैंक ट्रांसफर के मार्फत अपने खाते में डलवा लिया था. इसकी एवज में राजेंद्र शर्मा ने अनिल गोयल की अनीश गोयल बेनिफिट ट्रस्ट के नाम चेक दिए थे. अनिल गोयल की ट्रस्ट को राजेंद्र शर्मा ने पैसे नहीं लौटाए. इसके बाद जब अनिल गोयल बैंक में चेक लगाने गए, तो उन्हें पता चला कि जिस खाते के चेक दिए गए हैं. वह खाता ही बैंक में नहीं है. इस बैंक खाते को कुछ साल पहले ही बंद करवा दिया गया है.
वहीं, अनिल गोयल ने इसकी शिकायत गुमानपुरा थाना पुलिस को जनवरी माह में दी. पुलिस ने इस मामले में पड़ताल करने के बाद आज व्यापारी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसे कोर्ट में भी पेश किया. जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.