कोटा. शहर में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. शहर के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने हंट-2020 अभियान के तहत कार्रवाई करके हुए 8 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अपराधी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, शहर के थानों में काफी समय से फरार चल रहे भगोड़े, मफरुर और स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की ओर से विशेष अभियान चलाया है. जिसका नाम हंट-2020 दिया गया है. इस अभियान में शहर के सभी थाने के थानाधिकारियों के नेतृत्व में टीमें बनाई गई है. वही इस अभियान में अभी तक कई वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है.
ये पढ़ें: कोटा: BJP ऑफिस पर कांग्रेस का झंडा लगाने के मामले में भाजपाइयों ने किया कैथूनीपोल थाने का घेराव
इस अभियान के तहत ही कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने थानाधिकारी के नेतृव में टीम गठित कर कार्रवाई की. जिसमें काफी समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी, वांछित अपराधियों की धरपकड़ करते हुए सोमवार को 8 साल से फरार स्थाई वारंटी सकतपुरा निवासी प्रेम उर्फ परमानंद को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधी 8 साल से फरार चल रहा था. अपराधी पर शहर के कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी पर प्रकरण 278/2012 में धारा 365, 379, 506, 34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज है. थानाधिकारी ने बताया कि, आरोपी को हंट-2020 अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रेलवे कॉलोनी स्तिथ भदाना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.
ये पढ़ें: जयपुर में कांग्रेसियों का PM मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राजनीतिक द्वेष भावना का लगाया आरोप
कोटा के कई थानों में है वांछित अपराधी
शहर के विभिन थानों में अभी भी हत्या, जानलेवा हमला और लूटमार जैसे अपराधों में कई वांछित अपराधी है. जो पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई है.