कोटा. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. जिसके चलते सभी थाना क्षेत्र की सीमाओं को सील कर नाकाबंदी की हुई है. ऐसे में शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान 2 कारों की तलाशी ली, तो उसमें से 10-10 शराब की पेटियां रखी हुई थी. दोनों युवकों से इनके बारे में पूछा तो वो सही जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और कार को जब्त कर शराब की पेटियों को कब्जे में लिया.
पढ़ें- भरतपुर: कामां में अवैध शराब बिक्री को लेकर लोगों में आक्रोश, SDM को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
उद्योग नगर थाना अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन में नाकाबंदी की हुई है. जिसमें लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं 2 मारुति कार नाके से गुजरी तो शक होने पर दोनों को रुकवाकर तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंगेजी शराब की पेटियां मिली.
इस पर आरोपी राजू पारीक और राजूलाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 शराब की पेटियां जब्त की गई हैं. साथ ही दोनों कारों को सीज किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.