ETV Bharat / city

कोटा: RUIDP का घटिया निर्माण, लोगों ने विरोध कर बंद करवाया काम - राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना

कोटा शहर में सीवरेज लाइन डालने के बाद बनाई जा रही डामर की सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि यह निर्माण बिल्कुल ही बेकार है. सड़क हाथों से खोदी जा सकती हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि डामर हाथों से ही उखड़ रहा है, जिसके बाद उन्होंने काम भी बंद करवा दिया. आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ठेकेदार को ठीक से काम करने के निर्देश दिए हैं.

Substandard construction of RUIDP, colony people protest, kota news
सड़क निर्माण का विरोध
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:06 PM IST

कोटा. कोटा शहर में करीब 525 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की तरफ से सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है. इसी के तहत थेगड़ा स्थित रॉयल सनसिटी में भी सीवरेज लाइन डाली गई है. हालांकि उसके ऊपर बनने वाले सड़क पर स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जता दी. साथ ही स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जमकर हंगामा भी है.

सड़क निर्माण का विरोध

स्थानीय लोगों का कहना है कि जो डामर की सड़क बनाई जा रही है, वह बिल्कुल ही बेकार है. सड़क हाथों से खोदी जा सकती है. स्थानीय लोगों को कहना है कि बीते 4 दिनों से ठेकेदार सड़क बनाने का काम कर रहा है. इसमें सड़क की मोटाई भी पूरी नहीं ली जा रही है. डामर हाथों से ही उखड़ रहा है. जिसके बाद उन्होंने काम भी बंद करवा दिया. आनन-फानन में आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ठेकेदार को ठीक से काम करने के निर्देश दिए हैं.

Substandard construction of RUIDP, colony people protest, kota news
हाथों से उखड़ रही सड़क

पहली बारिश भी नहीं झेल पाएगी

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है, वह लंबी नहीं चलेगी. आगामी 6 महीने में ही यह सड़क पूरी खस्ताहाल हो जाएगी. इससे पहले अगर अच्छी बारिश हो गई तो सड़क बह निकलेगी. साथ ही क्षेत्रीय नागरिक रूपनारायण यादव का कहना है कि केवल डामर और मिट्टी को मिलाकर एक लेयर सड़क के ऊपर बिछा दी गई है, जोकि पूरी तरह से बार-बार उखड़ रही है. यहां तक कि जो संसाधन ठेकेदार उपयोग में ले रहा है. उनके इस सड़क पर गुजरने से भी सड़क खुद रही है.

ये पढ़ें: कोटा के वृद्धाश्रम में 91 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सामने आ रही ये जानकारी

ठेकेदार का बचाव करते नजर आए अधिकारी

इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन से बात की. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी, अगर बेकार काम हो रहा है तो ठेकेदार को पाबंद किया जाएगा. हालांकि इसके लिए मौके पर गए अधिशासी अभियंता सुभाष अग्रवाल से पूरी जांच रिपोर्ट मांगी गई है. शिकायत पर मौका निरीक्षण करने आए आरयूआईडीपी के एक्सईएन सुभाष अग्रवाल भी कह रहे हैं कि ठेकेदार सही काम कर रहा है. सड़क नई बनी है, इसीलिए तुरंत उखड़ रही है. उसको सेट होने के लिए कुछ दिन लगेंगे.

कोटा. कोटा शहर में करीब 525 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की तरफ से सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है. इसी के तहत थेगड़ा स्थित रॉयल सनसिटी में भी सीवरेज लाइन डाली गई है. हालांकि उसके ऊपर बनने वाले सड़क पर स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जता दी. साथ ही स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जमकर हंगामा भी है.

सड़क निर्माण का विरोध

स्थानीय लोगों का कहना है कि जो डामर की सड़क बनाई जा रही है, वह बिल्कुल ही बेकार है. सड़क हाथों से खोदी जा सकती है. स्थानीय लोगों को कहना है कि बीते 4 दिनों से ठेकेदार सड़क बनाने का काम कर रहा है. इसमें सड़क की मोटाई भी पूरी नहीं ली जा रही है. डामर हाथों से ही उखड़ रहा है. जिसके बाद उन्होंने काम भी बंद करवा दिया. आनन-फानन में आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ठेकेदार को ठीक से काम करने के निर्देश दिए हैं.

Substandard construction of RUIDP, colony people protest, kota news
हाथों से उखड़ रही सड़क

पहली बारिश भी नहीं झेल पाएगी

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है, वह लंबी नहीं चलेगी. आगामी 6 महीने में ही यह सड़क पूरी खस्ताहाल हो जाएगी. इससे पहले अगर अच्छी बारिश हो गई तो सड़क बह निकलेगी. साथ ही क्षेत्रीय नागरिक रूपनारायण यादव का कहना है कि केवल डामर और मिट्टी को मिलाकर एक लेयर सड़क के ऊपर बिछा दी गई है, जोकि पूरी तरह से बार-बार उखड़ रही है. यहां तक कि जो संसाधन ठेकेदार उपयोग में ले रहा है. उनके इस सड़क पर गुजरने से भी सड़क खुद रही है.

ये पढ़ें: कोटा के वृद्धाश्रम में 91 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सामने आ रही ये जानकारी

ठेकेदार का बचाव करते नजर आए अधिकारी

इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन से बात की. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी, अगर बेकार काम हो रहा है तो ठेकेदार को पाबंद किया जाएगा. हालांकि इसके लिए मौके पर गए अधिशासी अभियंता सुभाष अग्रवाल से पूरी जांच रिपोर्ट मांगी गई है. शिकायत पर मौका निरीक्षण करने आए आरयूआईडीपी के एक्सईएन सुभाष अग्रवाल भी कह रहे हैं कि ठेकेदार सही काम कर रहा है. सड़क नई बनी है, इसीलिए तुरंत उखड़ रही है. उसको सेट होने के लिए कुछ दिन लगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.