कोटा. शहर में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते लोगों को राहत तो मिली लेकिन सड़कों के बुरे हाल हो गए. बता दें कि बारिश से सड़कों पर करीब दो से तीन फीट पानी भर गया. जिससे सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मोटरसाइकिल चालक इन गड्ढों में गिरने से चोटिल हो रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इन दिनों गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रही है. जिससे भारी समस्या हो रही है. वहीं कोचिंग छात्रों का कहना है कि रास्ते मे निकलना भी मुश्किल हो रहा है. कोचिंग जाते वक्त कोई भी वाहन निकलने से गन्दे पानी के छींटे पड़ने से कपड़े खराब हो जाते हैं. वहीं कई मोटरसाइकिल सवार गड्ढों में गिरने से घायल हो रहे है और यहां का प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
वहीं कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान के विकास के काम रुके हुए हैं. कोटा की स्थिति भी खराब हो रही है. बाढ़ के बाद सड़के क्षत-विक्षत हो गई हैं. जिससे बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मूकबधिर बनकर बैठा है, बार बार कहने पर यह बहाना बनाते है कि हमारे पास बजट नहीं है.
यह भी पढे़ं : पूर्व सीएम हुड्डा के बयान पर कांग्रेस में हड़कंप, गहलोत के मंत्रियों ने क्या कहा खुद सुनिए...?
साथ ही कहा कि नगर निगम और यूआईटी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. वहीं विधायक शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो लोग सड़कों पर उतरकर अधिकारियों को ऑफिस में नहीं बैठने देंगे.