कोटा. राजस्थान में लॉकडाउन के बीच कई जिलों में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में बाहर से आकर जिले में फंसे लोग घर वापसी के लिए कलेक्ट्रेट पर जमा हो रहे हैं, हालांकि कलेक्टर ओम कसेरा की ओर से इमरजेंसी में एक-दो लोगों को ही परमिशन जारी की जा रही है.
पढ़ेंः कोटा: ड्यूटी नहीं करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 2 शिक्षक निलंबित
जोधपुर की गीता ने बताया कि कोटा में मेरी बेटी कोचिंग कर रही है,लॉकडाउन के चलते पढ़ाई बंद हो गई. घर जाने के लिए यहां परमिशन लेने आए हैं. वहीं जयपुर से रिश्तेदार से मिलने आई रजनी ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से कोटा में फंस गई.
परमिशन लेने आए ब्रजमोहन शर्मा का कहना है कि मेरी बेटी जयपुर में फंसी हुई है, उसको लेने जाना है. इसके लिए कलेक्टर से परमिशन लेने आए हैं. बता दें कि सैकड़ों लोग परमिशन के लिए सुबह से शाम तक कलेक्ट्रेट के बाहर खड़े रहे.