ETV Bharat / city

कोटाः कर्फ्यू हटने की खुशी मनाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : May 29, 2020, 12:55 PM IST

कोटा के मकबरा थाना इलाके में कर्फ्यू हटाने की घोषणा होते ही लोग खुशी मनाने के लिए सड़कों पर उतर गए. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोटा में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना, Kota News, Rajasthan News, Disregard of social distancing in Kota
कोटा में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

कोटा. मकबरा थाना इलाके में हाल-फिलहाल में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. जिसके चलते यहां 6 अप्रैल से लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है. लेकिन जैसे ही कर्फ्यू हटाने की घोषणा हुई तो, करीब 40-50 लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए घंटाघर के पास एकत्रित हो गए. इनमें से करीब 20 लोगों ने तो, मास्क तक नहीं पहन रखा था.

कोटा में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

कोटा शहर में लगातार बढ़ते पॉजिटिव मरीजों के कारण मकबरा थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल को कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं, कोरोना के केस कम होने के बाद गुरुवार को जैसे ही कर्फ्यू हटाने की घोषणा हुई, तो खुशी मनाने के लिए करीब 40 से 50 लोग एक साथ घंटाघर के पास एकत्रित हो गए. कई लोगों ने तो मास्क तक लगाना भूल गए. वहीं, इस दौरान इनके पास खड़े पुलिसकर्मी भी तमाशबीन बने रहे. चुपचाप खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखते रहे. किसी ने भी इन लोगों को समझाने तक का प्रयास नहीं किया.

पढ़ेंः धौलपुर में तूफान ने मचाई तबाही, मकान के मलबे में दबने से महिला समेत 2 बच्चों की मौत

लोगों की खुशी जायज है, लेकिन बिना मांस्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना इस तरह सड़कों पर उतरना अभी उचित नहीं है. क्योंकि अभी हम कोरोना को पूरी तरह से हरा नहीं पाए हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जंग अभी भी जारी है. कोरोना को हराने के लिए हमें और सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसलिए अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और गाइडलाइन की पालना करें.

कोटा. मकबरा थाना इलाके में हाल-फिलहाल में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. जिसके चलते यहां 6 अप्रैल से लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है. लेकिन जैसे ही कर्फ्यू हटाने की घोषणा हुई तो, करीब 40-50 लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए घंटाघर के पास एकत्रित हो गए. इनमें से करीब 20 लोगों ने तो, मास्क तक नहीं पहन रखा था.

कोटा में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

कोटा शहर में लगातार बढ़ते पॉजिटिव मरीजों के कारण मकबरा थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल को कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं, कोरोना के केस कम होने के बाद गुरुवार को जैसे ही कर्फ्यू हटाने की घोषणा हुई, तो खुशी मनाने के लिए करीब 40 से 50 लोग एक साथ घंटाघर के पास एकत्रित हो गए. कई लोगों ने तो मास्क तक लगाना भूल गए. वहीं, इस दौरान इनके पास खड़े पुलिसकर्मी भी तमाशबीन बने रहे. चुपचाप खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखते रहे. किसी ने भी इन लोगों को समझाने तक का प्रयास नहीं किया.

पढ़ेंः धौलपुर में तूफान ने मचाई तबाही, मकान के मलबे में दबने से महिला समेत 2 बच्चों की मौत

लोगों की खुशी जायज है, लेकिन बिना मांस्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना इस तरह सड़कों पर उतरना अभी उचित नहीं है. क्योंकि अभी हम कोरोना को पूरी तरह से हरा नहीं पाए हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जंग अभी भी जारी है. कोरोना को हराने के लिए हमें और सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसलिए अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और गाइडलाइन की पालना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.