सांगोद (कोटा). राज्य सरकार के आदेशानुसार निजी वाहनों पर रोक के बावजूद भी लोग सांगोद की सड़कों पर वाहन लेकर घूमते नजर आए. यही नहीं जगह-जगह लोगों की भीड़ भी दिखाई दी.
धारा 144 के बावजूद भी लोग इसकी अनदेखी करते नजर आए. पुलिस प्रशासन लोगों से समझाइस करती नजर आई. वाहन चालकों को वापस लौटने को कहा गया. नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है. इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर घूम रहे हैं. कुछ लोग गपशप करते भी नजर आए.
पुलिस और प्रशासन ने सांगोद नगर की सीमाओं पर ट्रेक्टर-ट्रॉली और बैरिकेट कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जगह-जगह लोग पुलिस से बहस करते नजर आ रहे हैं. लोग समझना ही नहीं चाहते कि ये सब मानव समाज की भलाई के लिए ही किया जा रहा है.
थानाधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि सुबह 6 बजे से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सांगोद में आने-जाने के सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा जरूरी सेवाओं से संबंधित निजी वाहनों को ही आने जाने दिया जा रहा है.
पढ़ें: कोटा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी मरीजों का प्रवेश, बाकी को भेज रहे घर...
साथ ही बताया कि लापरवाह जो लोग इस कोरोना संक्रमण को मजाक में ले रहे हैं. ऐसे लोगों से समझाइस की जा रही. साथ ही नहीं मानने वाले लोगों की गाड़ियों को जब्त भी किया गया है. आगे भी सरकार के आदेशनुसार इसकी पालना की जाएगी.