ETV Bharat / city

कोटा: हाथरस की घटना पर आक्रोश, हत्यारों को सजा देने की मांग को लेकर लोगों ने किया विरोध

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ पूरा देश आकर खड़ा होने लगा है. साथ ही ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठने लगे हैं. कोटा में भी लगातार इस घटना के विरोध में लोग प्रदर्शन करते नजर आए. दिनभर कलेक्ट्रेट के साथ पूरे शहर में अलग-अलग जगह आक्रोश का सिलसिला जारी रहा और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठती रही.

कोटा न्यूज, हाथरस दुष्कर्म मामला, Hathras misdemeanor case
हाथरस के आरोपी को सजा दिलवाने के लिए प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:31 PM IST

कोटा. उत्तर प्रदेश के हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ पूरा देश आकर खड़ा होने लगा है साथ ही ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठने लगे हैं. कोटा में भी लगातार इस घटना के विरोध में लोग प्रदर्शन करते आए. दिनभर कलेक्ट्रेट के साथ पूरे शहर में अलग-अलग जगह आक्रोश का सिलसिला जारी रहा और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठती रही. कांग्रेस नेताओं और वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी कैथूनीपोल थाने से नयापुरा कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली. कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में मांग की है कि सरकार की इस मामले में लापरवाही रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सरकार को बर्खास्त किया जाए.

हाथरस के आरोपी को सजा दिलवाने के लिए प्रदर्शन

इसके पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह सामूहिक दुष्कर्म किया गया और जान से मारने की नियत से उसके रीड और गले की हड्डी को तोड़ा गया है. यह निंदनीय है. उसकी जीभ को काट दिया था, ताकि वह कुछ बता नहीं सके. 15 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आखिर बाहर जंग हार गई और उसकी मौत हो गई है.

ये पढ़ें: अजमेर : यूपी के हाथरस गैंग रेप की घटना पर महिला कांग्रेस ने जताया रोष, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

इसी तरह से राष्ट्रीय मेघवाल परिषद ने भी कोटा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद यादव और प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान प्रसाद मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम काल ज्ञापन दिया है. इसके अलावा नेता कुंदन सीता के नेतृत्व में भी शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने मृतका श्रद्धांजलि दी. वहीं कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष पारस शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ केशवपुरा एरिया में कैंडल जलाकर मौन जुलूस निकाला.

कोटा. उत्तर प्रदेश के हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ पूरा देश आकर खड़ा होने लगा है साथ ही ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठने लगे हैं. कोटा में भी लगातार इस घटना के विरोध में लोग प्रदर्शन करते आए. दिनभर कलेक्ट्रेट के साथ पूरे शहर में अलग-अलग जगह आक्रोश का सिलसिला जारी रहा और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठती रही. कांग्रेस नेताओं और वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी कैथूनीपोल थाने से नयापुरा कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली. कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में मांग की है कि सरकार की इस मामले में लापरवाही रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सरकार को बर्खास्त किया जाए.

हाथरस के आरोपी को सजा दिलवाने के लिए प्रदर्शन

इसके पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह सामूहिक दुष्कर्म किया गया और जान से मारने की नियत से उसके रीड और गले की हड्डी को तोड़ा गया है. यह निंदनीय है. उसकी जीभ को काट दिया था, ताकि वह कुछ बता नहीं सके. 15 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आखिर बाहर जंग हार गई और उसकी मौत हो गई है.

ये पढ़ें: अजमेर : यूपी के हाथरस गैंग रेप की घटना पर महिला कांग्रेस ने जताया रोष, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

इसी तरह से राष्ट्रीय मेघवाल परिषद ने भी कोटा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद यादव और प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान प्रसाद मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम काल ज्ञापन दिया है. इसके अलावा नेता कुंदन सीता के नेतृत्व में भी शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने मृतका श्रद्धांजलि दी. वहीं कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष पारस शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ केशवपुरा एरिया में कैंडल जलाकर मौन जुलूस निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.