कोटा. जिले में बुधवार सुबह एक पैंथर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह दुर्घटना डाबी रोड पर नांता ट्रेचिंग ग्राउंड के नजदीक हुई, जिसमें एक पैंथर घायल हो गया था. घायल पैंथर को उपचार के लिए कोटा जू में लाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. मृत पैंथर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार नांता एरिया में थर्मल प्लांट के नजदीक एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहा पैंथर घायल हो गया था. इसकी सूचना मिलने पर वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंच गए और उसे लेकर कोटा चिड़ियाघर लेकर गए, जहां पर पैंथर का उपचार किया जा रहा था.
यह भी पढे़ं: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान
उपचार कर रहे चिकित्सकों के अनुसार पैंथर की उम्र 7 से 8 माह की थी. वाहन की टक्कर से वह काफी जख्मी हो गया था. उसके अंदरूनी चोट थी और नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उसको सपोर्ट के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया था. साथ ही नागपुर और मुंबई के चिकित्सकों से भी उपचार के संबंध में स्थानीय चिकित्सक कंसल्ट कर रहे थे. पैंथर का एक्सरे करवाने के लिए उसे निजी लैब में ले जाया गया था, इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. कोटा जू में करीब उसका 4 घंटे उपचार चला.
वहीं वन विभाग मेडिकल बोर्ड से पैंथर का पोस्टमार्टम करवाने में जुटा हुआ है. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी चंबल परिसर के आसपास पैंथर का परिवार देखा जा चुका है. थर्मल प्लांट के आसपास ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, जिसमें दो अलग-अलग हादसों में दो पैंथर की मौत हो चुकी है.