कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में गेहूं की खरीद में आ रही परेशानियों को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सुधांशु पांडे, सीएमडी डी वी प्रसाद, ईडी संजीव कुमार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
बिरला ने अधिकारियों से कहा कि कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में गेहूं तुलवाने में किसानों को परेशानी न आनी चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से अधिकारी कांटों की क्षमता को बढ़ाएं. ऐसी व्यवस्था करें कि प्रतिदिन जितना गेहूं केन्द्रों पर आए वह खरीदा जाए. हमारा प्रयास हो कि किसानों कि अधिकतम उपज को खरीदा जाए.
यह भी पढ़ेंः SHO आत्महत्या प्रकरण: CBI जांच के लिए बेनीवाल ने Twitter के जरिए छेड़ा अभियान, आज सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्थानों पर गेंहू का उठाव समय पर न होने और केद्रों पर बारदाना नहीं होने के कारण खरीद प्रक्रिया में बाधा की सूचना आ रही है. भारतीय खाद्य निगम के उच्च अधिकारी समूची व्यवस्थाओं पर नजर रखें तथा छोटी-छोटी समस्याओं का त्वरित समाधान करें. ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े. वेयरहाउस में कोई समस्या है तो माल का लदान स्पेशल रैक लगाकर सीधे रेल वैगन में करवाया जाएं. इससे गेहूं को बार-बार स्थानांतरित करने की समस्या से भी बचा जा सकेगा.