ETV Bharat / city

गेहूं खरीद में आ रही दिक्कतों को लेकर Speaker ओम बिरला ने FCI अधिकारियों संग की बैठक - lok sabha speaker om birla

कोटा में एफसीआई द्वारा गेहूं खरीद और उनके उठाव में आ रही समस्याओं को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने एफसीआई के अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही कहा कि किसानों का जितना गेहूं आए, उतने की खरीद सुनिश्चित करें. केन्द्रों से उठाव समय पर करें, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो.

FCI अधिकारियों संग की बैठक  कोटा की खबर  कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र  गेहूं तुलवाने में समस्या  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  किसानों की समस्या  speaker om birla  meeting with FCI officials  news of kota  kota-bundi lok sabha constituency  problem with weighing wheat
ओम बिरला ने FCI अधिकारियों संग की बैठक
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:34 AM IST

कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में गेहूं की खरीद में आ रही परेशानियों को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सुधांशु पांडे, सीएमडी डी वी प्रसाद, ईडी संजीव कुमार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

बिरला ने अधिकारियों से कहा कि कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में गेहूं तुलवाने में किसानों को परेशानी न आनी चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से अधिकारी कांटों की क्षमता को बढ़ाएं. ऐसी व्यवस्था करें कि प्रतिदिन जितना गेहूं केन्द्रों पर आए वह खरीदा जाए. हमारा प्रयास हो कि किसानों कि अधिकतम उपज को खरीदा जाए.

यह भी पढ़ेंः SHO आत्महत्या प्रकरण: CBI जांच के लिए बेनीवाल ने Twitter के जरिए छेड़ा अभियान, आज सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्थानों पर गेंहू का उठाव समय पर न होने और केद्रों पर बारदाना नहीं होने के कारण खरीद प्रक्रिया में बाधा की सूचना आ रही है. भारतीय खाद्य निगम के उच्च अधिकारी समूची व्यवस्थाओं पर नजर रखें तथा छोटी-छोटी समस्याओं का त्वरित समाधान करें. ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े. वेयरहाउस में कोई समस्या है तो माल का लदान स्पेशल रैक लगाकर सीधे रेल वैगन में करवाया जाएं. इससे गेहूं को बार-बार स्थानांतरित करने की समस्या से भी बचा जा सकेगा.

कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में गेहूं की खरीद में आ रही परेशानियों को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सुधांशु पांडे, सीएमडी डी वी प्रसाद, ईडी संजीव कुमार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

बिरला ने अधिकारियों से कहा कि कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में गेहूं तुलवाने में किसानों को परेशानी न आनी चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से अधिकारी कांटों की क्षमता को बढ़ाएं. ऐसी व्यवस्था करें कि प्रतिदिन जितना गेहूं केन्द्रों पर आए वह खरीदा जाए. हमारा प्रयास हो कि किसानों कि अधिकतम उपज को खरीदा जाए.

यह भी पढ़ेंः SHO आत्महत्या प्रकरण: CBI जांच के लिए बेनीवाल ने Twitter के जरिए छेड़ा अभियान, आज सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्थानों पर गेंहू का उठाव समय पर न होने और केद्रों पर बारदाना नहीं होने के कारण खरीद प्रक्रिया में बाधा की सूचना आ रही है. भारतीय खाद्य निगम के उच्च अधिकारी समूची व्यवस्थाओं पर नजर रखें तथा छोटी-छोटी समस्याओं का त्वरित समाधान करें. ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े. वेयरहाउस में कोई समस्या है तो माल का लदान स्पेशल रैक लगाकर सीधे रेल वैगन में करवाया जाएं. इससे गेहूं को बार-बार स्थानांतरित करने की समस्या से भी बचा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.