ETV Bharat / city

कोटा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन - कोटा मेडिकल कॉलेज

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में कोविड वार्ड शिफ्ट करने के विरोध में रविवार को नर्सिंग कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. नर्सिंग कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक का घेराव किया और ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अगर पुरानी बिल्डिंग में कोविड वार्ड शिफ्ट किया जाएगा तो सभी नर्सिंग स्टाफ कार्य का बहिष्कार करेंगे.

protest against nursing workers, Nursing workers protest in Kota
कोटा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:38 PM IST

कोटा. जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों सुपर स्पेशलिटी विंग में चल रहे कोविड वार्ड को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही हैं. शनिवार को भी प्रिंसिपल ने कोविड वार्ड का दौरा कर सोमवार को इसे पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए थे. इसकी शिफ्टिंग को लेकर पुरानी बिल्डिंग में काम शुरू कर दिया है. ऐसे में रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया.

कोटा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

रविवार को जब अधीक्षक परिसर में आए तो सभी नर्सिंगकर्मियों ने उनका घेराव किया और ज्ञापन दिया. ज्ञापन के जरिए पुरानी बिल्डिंग में कोविड वार्ड नहीं चलाने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर अस्पताल प्रशासन इसके बाद भी पुरानी बिल्डिंग में कोविड वार्ड शुरू करता है, तो सभी नर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर देंगे.

पढ़ें- पानी की ऐसी किल्लत...लोगों ने टंकी पर चढ़ कर किया विरोध-प्रदर्शन

इस पर अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि इनका ज्ञापन ले लिया है. इनकी बात को आगे तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनकी मांग जायज है कि इतनी भीषण गर्मी में पीपीई किट पहकर काम करना बहुत मुश्किल है. राज्य सरकार और प्रिंसिपल सुपर स्पेसलिटी विंग को कोरोना से खाली करवाकर उद्घाटन करवाना चाहते हैं.

पढ़ें- किसानों का दिल्ली कूच...जयपुर से सैकड़ों ट्रैक्टर में रवाना हुए किसान

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल को जनरल मरीजों के लिए चलाने के लिए एक महीने से प्रयास किए जा रहे हैं. क्योंकि इस अस्पताल के आउटडोर में मरीजों का संख्या चार हजार से पांच हजार के बीच है. इस अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी सभी कटिबद्ध हैं. इनके प्रयास से ही यह अस्पताल चल रहा है. अधीक्षक ने कहा कि इसको चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अभी भी सबसे बड़ी परेशानी तो विरोध प्रदर्शन की आ गई.

कोटा. जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों सुपर स्पेशलिटी विंग में चल रहे कोविड वार्ड को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही हैं. शनिवार को भी प्रिंसिपल ने कोविड वार्ड का दौरा कर सोमवार को इसे पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए थे. इसकी शिफ्टिंग को लेकर पुरानी बिल्डिंग में काम शुरू कर दिया है. ऐसे में रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया.

कोटा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

रविवार को जब अधीक्षक परिसर में आए तो सभी नर्सिंगकर्मियों ने उनका घेराव किया और ज्ञापन दिया. ज्ञापन के जरिए पुरानी बिल्डिंग में कोविड वार्ड नहीं चलाने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर अस्पताल प्रशासन इसके बाद भी पुरानी बिल्डिंग में कोविड वार्ड शुरू करता है, तो सभी नर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर देंगे.

पढ़ें- पानी की ऐसी किल्लत...लोगों ने टंकी पर चढ़ कर किया विरोध-प्रदर्शन

इस पर अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि इनका ज्ञापन ले लिया है. इनकी बात को आगे तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनकी मांग जायज है कि इतनी भीषण गर्मी में पीपीई किट पहकर काम करना बहुत मुश्किल है. राज्य सरकार और प्रिंसिपल सुपर स्पेसलिटी विंग को कोरोना से खाली करवाकर उद्घाटन करवाना चाहते हैं.

पढ़ें- किसानों का दिल्ली कूच...जयपुर से सैकड़ों ट्रैक्टर में रवाना हुए किसान

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल को जनरल मरीजों के लिए चलाने के लिए एक महीने से प्रयास किए जा रहे हैं. क्योंकि इस अस्पताल के आउटडोर में मरीजों का संख्या चार हजार से पांच हजार के बीच है. इस अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी सभी कटिबद्ध हैं. इनके प्रयास से ही यह अस्पताल चल रहा है. अधीक्षक ने कहा कि इसको चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अभी भी सबसे बड़ी परेशानी तो विरोध प्रदर्शन की आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.