कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 2022 (JEE mains 2022) की तारीख में बदलाव कर दिया है. पहले सेशन की परीक्षाएं 16 से 21 अप्रैल के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन इस दौरान ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी होनी हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के पहले सत्र का शेड्यूल (NTA revise date of jee mains april session) बदल दिया है. इसका नोटिफिकेशन भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अब ये परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 और 4 मई को आयोजित होगी. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि देशभर से विद्यार्थियों ने मांग की थी कि अप्रैल-अटेंप्ट की तारीख बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स से क्लैश कर रही हैं.
पढ़ें- JEE Main 2022 परीक्षा अप्रैल और मई महीने में होगी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जेईई मेन्स के अप्रैल अटेंप्ट के केंद्र की जानकारी दे दी जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपना ट्रैवलिंग प्लान तैयार कर सकें. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि 1 मार्च से ही जेईई मेन्स 2022 के पहले अटेम्प्ट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का क्रम जारी है. इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च है. बताया जाता है कि इस बार भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में करीब आठ लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. वहीं दोनों सेशन को मिलाकर यह संख्या 10 लाख से ज्यादा है.
पढे़ं- CBSE ने हाईस्कूल के पहले टर्म का रिजल्ट जारी किया
पहले और दूसरे अटेंप्ट के बीच में कम समयः कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 12वीं की कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं मार्च एवं अप्रेल में होनी है. जिसके चलते पहले 16 से 21 अप्रेल के बीच होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा किसी न किसी बोर्ड की परीक्षा की तारीख से टकरा रही थी. जैसे राजस्थान बोर्ड में 16 अप्रेल को बॉयलोजी की परीक्षा है. इस तिथि परिवर्तन के बाद अब जेईई-मेन्स के पहले और दूसरे अटेम्प्ट के बीच मात्र 19 दिन का समय रह जाएगा.
इससे पहले जारी की गई तिथियों में विद्यार्थियों को एक महीने से अधिक का समय मिल रहा था. ऐसे में अब विद्यार्थियों को जेईई मेन्स के दोनों अटेम्प्ट और बोर्ड परीक्षाओं की पढ़ाई में संतुलन बनाना होगा. आहूजा ने बताया कि नोटिफिकेशन में एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थियों को आवेदन में हुई कोई भी त्रुटि को सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा. अब तक जेईई मेन्स 2022 के लिए 3 लाख 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं.