ETV Bharat / city

कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, सिर्फ 14 दिनों में ही संख्या हुई 99

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:51 AM IST

कोटा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को भी 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बनाए गए डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कोटा में केवल 14 दिनों में ही 99 मरीज सामने आ गए हैं.

kota news, corona positive, corona virus
कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

कोटा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह संख्या 99 पर पहुंच गई है. रविवार को भी 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बनाए गए डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कोटा में पहला कोरोना मरीज 6 अप्रैल को सामने आया था, जिसकी मौत के बाद ही उसके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी. इसके बाद लगातार यह संख्या बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- बुझ गए 'चराग': हफ्ते भर के अंदर तीनों भाइयों की मौत, एक था Corona Positive

बताया जा रहा है कि 14 दिनों में 99 मरीज सामने आ गए हैं. इनमें भीमगंजमंडी थाना इलाके के तेलघर और मकबरा के चंद्रघटा और इसके आसपास से ही सामने आ रहे थे, लेकिन अब मकबरा से 700 मीटर दूर बजाजखाना तक भी मरीज सामने आने लगे हैं, जिसके सोर्स का भी पता अभी तक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग नहीं लगा पाया है. यहां रेंडम सेंपलिंग की गई थी, जिसके बाद मरीज पॉजिटिव आए थे.

61 पॉजिटिव मरीज हुए नेगेटिव

मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में चल रहे डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल में कोटा और झालावाड़ के 111 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 61 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं इनमें 40 मरीज वे हैं, जिनकी दो बार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी इनको डिस्चार्ज नहीं किया गया है. वहीं अस्पताल में पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा है.

कोटा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह संख्या 99 पर पहुंच गई है. रविवार को भी 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बनाए गए डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कोटा में पहला कोरोना मरीज 6 अप्रैल को सामने आया था, जिसकी मौत के बाद ही उसके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी. इसके बाद लगातार यह संख्या बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- बुझ गए 'चराग': हफ्ते भर के अंदर तीनों भाइयों की मौत, एक था Corona Positive

बताया जा रहा है कि 14 दिनों में 99 मरीज सामने आ गए हैं. इनमें भीमगंजमंडी थाना इलाके के तेलघर और मकबरा के चंद्रघटा और इसके आसपास से ही सामने आ रहे थे, लेकिन अब मकबरा से 700 मीटर दूर बजाजखाना तक भी मरीज सामने आने लगे हैं, जिसके सोर्स का भी पता अभी तक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग नहीं लगा पाया है. यहां रेंडम सेंपलिंग की गई थी, जिसके बाद मरीज पॉजिटिव आए थे.

61 पॉजिटिव मरीज हुए नेगेटिव

मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में चल रहे डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल में कोटा और झालावाड़ के 111 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 61 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं इनमें 40 मरीज वे हैं, जिनकी दो बार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी इनको डिस्चार्ज नहीं किया गया है. वहीं अस्पताल में पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.