कोटा. जिले में कोविड-19 का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को केशवपुरा इलाके के सेक्टर-7 में रहने वाली 32 साल की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 205 हो गई है.
वहीं, डॉक्टर्स की टीम लगातार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटव करने में सफलता हासिल कर रही है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती 205 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 140 मरीजों की 2 बार जांच रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है.
पढ़ें: सैनिटाइजिंग टनल पर रोक, लेकिन राजभवन और विधानसभा में अब भी है जारी
2 बार कोरोना नेगिटिव की रिपोर्ट हासिल करने वाले 7 लोगों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं, अभी तक कुल 47 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिस्चार्ज हुए मरीजों को डॉक्टर्स ने होम आइसोलेशन की सलाह दी है.