कोटा. कोरोना प्रबंधन के लिए जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में आरएएस अधिकारी समाज कल्याण निदेशक ओपी बुनकर और गोपालन विभाग के निदेशक खजान सिंह भी मौजूद रहे. तीनों अधिकारियों ने कोटा जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खपत की ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में नोडल ऑफिसर आरएएस अधिकारी लगे हुए हैं. वह इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित ऑडिट करते रहें. ऑक्सीजन की रोजाना होने वाली मांग समय पर भेजें. इसके अलावा कम ऑक्सीजन की मांग वाले मरीजों को ऑक्सीजन कंसट्रेटर के जरिए ऑक्सीजन उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जाए. इसके अलावा जिला कलेक्टर राठौड़ ने बैठक में अधिकारियों से कहा है कि कोरोना संक्रमित रोगियों को 18 चिन्हित अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए बेहत्तर इलाज की सुविधा मिले.
जिला कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति व ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे।.गंभीर मरीजों को चिकित्सीय सुविधा में पूरी पारदर्शिता से हो. कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कोटा विश्वविद्यालय में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर पर भर्ती मरीजों को योगा व आयुर्वेद के अनुसार भी स्वस्थ्य रहने का अभ्यास करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मरीजों का स्ट्रेस कम करने के लिए स्पीच थेरेपी भी उन्हें करवाई जाए. कोविड केयर सेंटर से गम्भीर रोगियों को समय पर मेडिकल कॉलेज में उपचार की सुविधा मिले, इसके लिए भी प्रबंधन रखने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस की रैली
कोटा के सांगोद में मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शहर में वाहन रैली निकालकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना की नसीहत दी. वाहन रैली में जिलेभर के पुलिस के बड़ी संख्या में दोपहिया व चौपहिया वाहन शामिल हुए. इससे पूर्व कोटा रोड स्थित पेट्रोल पंप से वाहन रैली शुरू हुई, जो कोटा रोड, कोलियों का बड़, गांधी चौराहा, गायत्री चौराहा होते हुए बपावर रोड पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई. वाहन रैली में कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी की मौजूदगी में पुलिस एवं प्रशासन के कई अधिकारी शामिल हुए.