ETV Bharat / city

कोरोना काल में जूस पीना पड़ गया भारी, 9 लोग संक्रमित - corona positive news

कोटा में एक जूस सेंटर पर जूस पीना 9 लोगों को भारी पड़ गया. दरअसल, जिस जूस सेंटर पर लोगों ने जूस पीया. वहां काम करने वाला व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया. ऐसे में जब जूस पीने वाले लोगों ने जांच करवाई तो उसमें से 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

kota news  juice shop in kota  chowpatty area in kota  news of gumanpura area  corona at Juice center  corona positive news  etv bharat news
कोरोना काल में जूस पीना पड़ गया भारी
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 11:02 PM IST

कोटा. कोरोना संक्रमण काल में चौपाटी इलाके की एक दुकान से कुछ लोगों को जूस पीना इतना भारी पड़ गया कि सेहत बनाने की उम्मीद लेकर गए थे दुकान पर, लेकिन महामारी का शिकार बन बैठे. जूस पीन गए लोगों में नौ लोग कोरोना की चपेट में आ गए.

मामला कोटा के गुमानपुरा इलाके की चौपाटी बाजार से जुड़ा हुआ है. जहां एक जूस सेंटर पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी की बुखार की शिकायत पर कोरोना जांच की गई. जांच के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.

कोरोना काल में जूस पीना पड़ गया भारी

यह भी पढ़ेंः देश के अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में कंट्रोल है Corona का संक्रमणः यूडीएच मंत्री

प्रशासन ने दुकान के बाहर चेतावनी चस्पा करते हुए लोगों से आग्रह किया कि जिन-जिन लोगों ने पिछले दिनों इस दुकान से जूस पिया हो वो अपनी जांच करवा लें. उसके बाद चौपाटी स्थित इस दुकानदार से जूस पीने वाले एक के बाद एक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट में 9 लोगों के संकम्रित होने के बाद प्रशासन ने जूस सेंटर सहित पूरी चौपाटी को सील कर दिया.

अनलॉक 1 के बाद खाने-पीने की सामग्रियों पर छूट दी गई थी, जिसके बाद से लोगों की लापरवाही की तस्वीरें सामने आने लगी थी. संभवतः दुकान के संक्रमित कर्मचारी द्वारा ही सभी 9 लोगों तक ये संकम्रण फैला है. ऐसे में कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक ऐसी लापरवाही से लोगों को बचना जरूरी है. मास्क, सेनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी गाइडलाइन की पालना से ही संकम्रण को रोका जा सकता है.

कोटा. कोरोना संक्रमण काल में चौपाटी इलाके की एक दुकान से कुछ लोगों को जूस पीना इतना भारी पड़ गया कि सेहत बनाने की उम्मीद लेकर गए थे दुकान पर, लेकिन महामारी का शिकार बन बैठे. जूस पीन गए लोगों में नौ लोग कोरोना की चपेट में आ गए.

मामला कोटा के गुमानपुरा इलाके की चौपाटी बाजार से जुड़ा हुआ है. जहां एक जूस सेंटर पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी की बुखार की शिकायत पर कोरोना जांच की गई. जांच के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.

कोरोना काल में जूस पीना पड़ गया भारी

यह भी पढ़ेंः देश के अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में कंट्रोल है Corona का संक्रमणः यूडीएच मंत्री

प्रशासन ने दुकान के बाहर चेतावनी चस्पा करते हुए लोगों से आग्रह किया कि जिन-जिन लोगों ने पिछले दिनों इस दुकान से जूस पिया हो वो अपनी जांच करवा लें. उसके बाद चौपाटी स्थित इस दुकानदार से जूस पीने वाले एक के बाद एक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट में 9 लोगों के संकम्रित होने के बाद प्रशासन ने जूस सेंटर सहित पूरी चौपाटी को सील कर दिया.

अनलॉक 1 के बाद खाने-पीने की सामग्रियों पर छूट दी गई थी, जिसके बाद से लोगों की लापरवाही की तस्वीरें सामने आने लगी थी. संभवतः दुकान के संक्रमित कर्मचारी द्वारा ही सभी 9 लोगों तक ये संकम्रण फैला है. ऐसे में कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक ऐसी लापरवाही से लोगों को बचना जरूरी है. मास्क, सेनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी गाइडलाइन की पालना से ही संकम्रण को रोका जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.