ETV Bharat / city

राजस्थान स्टेट के 85 फीसदी कोटा पर NEET-UG मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग शुरू - नीट यूजी मेडिकल

डेंटल काउंसलिंग बोर्ड और राजस्थान स्टेट नीट-यूजी मेडिकल ने 85 फीसदी स्टेट कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं, काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 राउंड में संपन्न होगी. राउंड 1 और राउंड 2 के आयोजन के बाद मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा.

rajasthan news, kota news
85 फीसदी स्टेट कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:35 PM IST

कोटा. राजस्थान स्टेट नीट-यूजी मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने 85 फीसदी स्टेट कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इस संबंध में काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक "इंस्ट्रक्शंस-फार फॉर्म फिलिंग और इन्फॉर्मेशन-ब्रोशर भी सोमवार को काउंसलिंग-बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 राउंड में संपन्न होगी.

राउंड 1 और राउंड 2 के आयोजन के बाद मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग बोर्ड ने फिलहाल राउंड 1 की जानकारी जारी की है. राउंड 2 और मॉपअप राउंड की जानकारी बाद में जारी की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि राउंड-1 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू है. जिसकी प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी को अपनी पर्सनल-डीटेल्स के साथ आवेदन करना होगा. सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस दो हजार है, जबकि एससी, एसटी, एसटी-एसटीए श्रेणी के विद्यार्थियों स्टूडेंट के लिए 1,200 है. वहीं, ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस नॉन रिफंडेबल है.

ऑनलाइन आवेदन के बाद रजिस्ट्रेशन और चॉइस-फिलिंग में सरकारी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन फीस 10,000 है, जबकि एससी, एसटी ओबीसी तथा एमबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 5,000 है. जबकि प्राइवेट मेडिकल संस्थानों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक लाख होगी. सामान्य परिस्थितियों में रजिस्ट्रेशन फीस रिफंडेबल है.

देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य में एमबीबीएस की कुल 3,683 सीटें उपलब्ध हैं. उपरोक्त सीटों में से 2,776 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें हैं. वहीं, 665 मैनेजमेंट सीटें है और 242 एनआरआई सीटें हैं. उपरोक्त सीटों में हाल ही में सीकर जिले में खोले गए नए मेडिकल कॉलेज की सीटें भी सम्मिलित कर ली गई हैं. बीडीएस की कुल उपलब्ध 1,403 सीटों में से 1,199 गवर्नमेंट सीटें है. 204 सीटें प्राइवेट हैं.

पढ़ें- कोटा में DST टीम की बड़ी कार्रवाई...फैक्ट्री पर छापा मार 3 हजार किलो नकली घी किया जब्त

ये रहेगा काउंसलिंग राउंड-1 का शेड्यूल...

- ऑन एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू - 6 नवंबर तक

- रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया - 10 से 13 नवंबर

- रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए - 20 से 25 नवंबर

- सीट आवंटन का परिणाम -19 नवंबरसीट मैट्रिक्स

- एमबीबीएस सीटें - 3,683

- गवर्नमेंट सीटें - 2,776

- मैनेजमेंट सीटें - 665

- एनआरआई सीटें - 242

- बीडीएस सीटें -1,403

- गवर्नमेंट सीटें -1,199

- मैनेजमेंट सीटें -204

कोटा. राजस्थान स्टेट नीट-यूजी मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने 85 फीसदी स्टेट कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इस संबंध में काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक "इंस्ट्रक्शंस-फार फॉर्म फिलिंग और इन्फॉर्मेशन-ब्रोशर भी सोमवार को काउंसलिंग-बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 राउंड में संपन्न होगी.

राउंड 1 और राउंड 2 के आयोजन के बाद मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग बोर्ड ने फिलहाल राउंड 1 की जानकारी जारी की है. राउंड 2 और मॉपअप राउंड की जानकारी बाद में जारी की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि राउंड-1 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू है. जिसकी प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी को अपनी पर्सनल-डीटेल्स के साथ आवेदन करना होगा. सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस दो हजार है, जबकि एससी, एसटी, एसटी-एसटीए श्रेणी के विद्यार्थियों स्टूडेंट के लिए 1,200 है. वहीं, ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस नॉन रिफंडेबल है.

ऑनलाइन आवेदन के बाद रजिस्ट्रेशन और चॉइस-फिलिंग में सरकारी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन फीस 10,000 है, जबकि एससी, एसटी ओबीसी तथा एमबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 5,000 है. जबकि प्राइवेट मेडिकल संस्थानों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक लाख होगी. सामान्य परिस्थितियों में रजिस्ट्रेशन फीस रिफंडेबल है.

देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य में एमबीबीएस की कुल 3,683 सीटें उपलब्ध हैं. उपरोक्त सीटों में से 2,776 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें हैं. वहीं, 665 मैनेजमेंट सीटें है और 242 एनआरआई सीटें हैं. उपरोक्त सीटों में हाल ही में सीकर जिले में खोले गए नए मेडिकल कॉलेज की सीटें भी सम्मिलित कर ली गई हैं. बीडीएस की कुल उपलब्ध 1,403 सीटों में से 1,199 गवर्नमेंट सीटें है. 204 सीटें प्राइवेट हैं.

पढ़ें- कोटा में DST टीम की बड़ी कार्रवाई...फैक्ट्री पर छापा मार 3 हजार किलो नकली घी किया जब्त

ये रहेगा काउंसलिंग राउंड-1 का शेड्यूल...

- ऑन एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू - 6 नवंबर तक

- रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया - 10 से 13 नवंबर

- रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए - 20 से 25 नवंबर

- सीट आवंटन का परिणाम -19 नवंबरसीट मैट्रिक्स

- एमबीबीएस सीटें - 3,683

- गवर्नमेंट सीटें - 2,776

- मैनेजमेंट सीटें - 665

- एनआरआई सीटें - 242

- बीडीएस सीटें -1,403

- गवर्नमेंट सीटें -1,199

- मैनेजमेंट सीटें -204

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.