ETV Bharat / city

NEET UG 2022 Result: क्वालिफाइंग कटऑफ जारी, बीते 4 सालों में सबसे कम - जनरल कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ

नीट यूजी 2022 की क्वालीफाइंग कटऑफ (NEET UG 2022 Qualifying Cut Off) इस बार बीते 4 सालों में सबसे कम रही है. ये एनटीए के इतिहास में अब तक के न्यूनतम स्तर पर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 7:49 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022 Result) का परिणाम बुधवार देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. इसमें क्वालीफाइंग कटऑफ में बीते 4 सालों में सबसे ज्यादा गिरावट इस साल सामने आई है. ये एनटीए के इतिहास में अब तक के न्यूनतम स्तर पर हैं. एनटीए ने रिजल्ट में 9 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया है. इनमें 4 लाख 29 हजार 160 छात्र, 5 लाख 63 हजार 902 छात्राएं व 7 ट्रांसजेंडर शामिल है. टॉप किया है कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाली हरियाणा की तनिष्का ने (Kota Girl tops Neet UG 2022).

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में जनरल कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स (NEET UG 2022 Qualifying Cut Off) जहां 138 थे, जबकि वर्ष 2022 में ये घटकर 117 रह गए हैं. देव शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स 108 से गिरकर 93 अंक पर चली गई है. जनरल पीडब्ल्यूडी के मामले में यह क्वालीफाइंग कट ऑफ बीते साल जहां पर 122 पर थी, इस साल 105 पर रह गई है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के पूर्णांक 720 होते हैं.

पढ़ें-Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!

ऐसी स्थिति में इतने मामूली अंको पर भी विद्यार्थी को नीट एलिजिबिल यानी सेंट्रल व स्टेट काउंसलिंग के आधार पर एमबीबीएस बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र घोषित करने का औचित्य नहीं है. बीते 3 सालों में जनरल कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ का औसत 134 अंक है. ऐसे में यह महज 19 फीसदी ही है, स्टूडेंट्स को एमबीबीएस की गवर्नमेंट सीट नहीं मिलती हैं. प्राइवेट मेडिकल-संस्थानों की एमबीबीएस सीट पर तो साढ़े पांच साल में 50 लाख से सवा करोड़ रुपए तक है.

नीट एलिजिबिलिटी के आंकड़े:

कैटेगरीसालअंक
जनरल2022117
जनरल पीडब्ल्यूडी2022105
OBC (एनसीएल), SC ST व PWD202293
जनरल2021138
जनरल पीडब्ल्यूडी2021122
OBC (एनसीएल), SC ST व PWD2021108
जनरल2020147
जनरल पीडब्ल्यूडी2020129
OBC (एनसीएल), SC ST व PWD2020113
जनरल2019134
जनरल पीडब्ल्यूडी2019120
OBC (एनसीएल), SC ST व PWD2019107

नीट यूजी में अब तक रजिस्ट्रेशन व एग्जाम देने की संख्या का रिकॉर्ड

  • 18 लाख 72 हजार 343 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन
  • 17 लाख 64 हजार 571 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
  • 1 लाख 7 हजार 772 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
  • रजिस्ट्रेशन में 10 लाख 64 हजार 794 छात्राएं व 8 लाख 7 हजार 538 छात्र
  • एक्जाम देने वालों में 10 लाख 1 हजार 15 छात्राएं व 7 लाख 63 हजार 545 छात्र
  • एनटीए ने रिजल्ट में 9 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई
  • 4 लाख 29 हजार 160 छात्र, 5 लाख 63 हजार 902 छात्राएं व 7 ट्रांसजेंडर हैं शामिल
  • देश व विदेश 497 शहरों में 3570 परीक्षा केन्द्रों पर 13 भाषाओं में परीक्षा हुई, इनमें 14 विदेशी शहर।

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022 Result) का परिणाम बुधवार देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. इसमें क्वालीफाइंग कटऑफ में बीते 4 सालों में सबसे ज्यादा गिरावट इस साल सामने आई है. ये एनटीए के इतिहास में अब तक के न्यूनतम स्तर पर हैं. एनटीए ने रिजल्ट में 9 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया है. इनमें 4 लाख 29 हजार 160 छात्र, 5 लाख 63 हजार 902 छात्राएं व 7 ट्रांसजेंडर शामिल है. टॉप किया है कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाली हरियाणा की तनिष्का ने (Kota Girl tops Neet UG 2022).

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में जनरल कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स (NEET UG 2022 Qualifying Cut Off) जहां 138 थे, जबकि वर्ष 2022 में ये घटकर 117 रह गए हैं. देव शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स 108 से गिरकर 93 अंक पर चली गई है. जनरल पीडब्ल्यूडी के मामले में यह क्वालीफाइंग कट ऑफ बीते साल जहां पर 122 पर थी, इस साल 105 पर रह गई है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के पूर्णांक 720 होते हैं.

पढ़ें-Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!

ऐसी स्थिति में इतने मामूली अंको पर भी विद्यार्थी को नीट एलिजिबिल यानी सेंट्रल व स्टेट काउंसलिंग के आधार पर एमबीबीएस बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र घोषित करने का औचित्य नहीं है. बीते 3 सालों में जनरल कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ का औसत 134 अंक है. ऐसे में यह महज 19 फीसदी ही है, स्टूडेंट्स को एमबीबीएस की गवर्नमेंट सीट नहीं मिलती हैं. प्राइवेट मेडिकल-संस्थानों की एमबीबीएस सीट पर तो साढ़े पांच साल में 50 लाख से सवा करोड़ रुपए तक है.

नीट एलिजिबिलिटी के आंकड़े:

कैटेगरीसालअंक
जनरल2022117
जनरल पीडब्ल्यूडी2022105
OBC (एनसीएल), SC ST व PWD202293
जनरल2021138
जनरल पीडब्ल्यूडी2021122
OBC (एनसीएल), SC ST व PWD2021108
जनरल2020147
जनरल पीडब्ल्यूडी2020129
OBC (एनसीएल), SC ST व PWD2020113
जनरल2019134
जनरल पीडब्ल्यूडी2019120
OBC (एनसीएल), SC ST व PWD2019107

नीट यूजी में अब तक रजिस्ट्रेशन व एग्जाम देने की संख्या का रिकॉर्ड

  • 18 लाख 72 हजार 343 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन
  • 17 लाख 64 हजार 571 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
  • 1 लाख 7 हजार 772 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
  • रजिस्ट्रेशन में 10 लाख 64 हजार 794 छात्राएं व 8 लाख 7 हजार 538 छात्र
  • एक्जाम देने वालों में 10 लाख 1 हजार 15 छात्राएं व 7 लाख 63 हजार 545 छात्र
  • एनटीए ने रिजल्ट में 9 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई
  • 4 लाख 29 हजार 160 छात्र, 5 लाख 63 हजार 902 छात्राएं व 7 ट्रांसजेंडर हैं शामिल
  • देश व विदेश 497 शहरों में 3570 परीक्षा केन्द्रों पर 13 भाषाओं में परीक्षा हुई, इनमें 14 विदेशी शहर।
Last Updated : Sep 8, 2022, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.