कोटा. राजस्थान राज्य के मेडिकल संस्थानों की गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या में 13 फीसदी की बढ़ोतरी (Rajasthan Government MBBS Seats Raised) हुई है. मेडिकल शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए गर्वमेंट एमबीबीएस सीट्स की संख्या 2776 से बढ़कर 3131 हो गई है. मेडिकल व डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की पिछले साल 2020 और इस साल 2021 की सीट मैट्रिक्स पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि साल 2021 में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अलवर (ESIC Medical College And Hospital Alwar) की 65 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों का आवंटन स्टेट काउंसलिंग के तहत किया जाएगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि डॉ एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर श्रीगंगानगर भी इस वर्ष स्टेट काउंसलिंग का हिस्सा होगा. इस मेडिकल कॉलेज की 127 गवर्नमेंट सीट्स भी राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग के तहत आवंटित की जाएंगी. गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स की संख्या बढ़ने से नीट यूजी 2021 में सफल विद्यार्थी उत्साहित हैं. देव शर्मा ने बताया कि मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या भी 665 से बढ़कर 717 व एनआरआई सीटों की संख्या भी 242 से बढ़कर 246 हो गई है.
CTET Exam Cancelled : 17 दिसंबर को होने वाली CTET परीक्षा रद्द, नई तारीख घोषित नहीं
पढ़ें- NEET UG 2021 : राजस्थान स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग शुरू, अंतिम तिथि 27 दिसंबर
प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस, बीडीएस सीटों के लिए एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया जारी है. 20 दिसंबर से शुरू हुई फॉर्म फिलिंग और फीस डिपाजिशन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर निर्धारित की गई है.
स्टेट काउंसलिंग 4 राउंड्स में आयोजित होगी. राउंड 1 व 2 मुख्य राउंड होंगे. इसके बाद मापअप व स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किए जाएंगे. काउंसलिंग बोर्ड ने जारी किए गए इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार फिलहाल डिटेल्ड काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.