ETV Bharat / city

NEET UG 2021 : सायबर ठग जारी कर रहे MBBS सीट के फर्जी अलॉटमेंट लेटर, NMC ने जारी की एडवायजरी

सायबर ठग नीट यूजी 2021 में शामिल हुए स्टूडेंट्स का डाटा चुरा कर (MBBS Seat Fake Allotment Letter) उन्हें फर्जी एमबीबीएस (MBBS) सीट का एलॉटमेंट लेटर भेज रहे हैं. इसके जरिए पैसे ठगने की कोशिश में हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एमबीबीएस कोर्सेज में प्रवेश को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

NMC Issued Advisory on  Fake Allotment Letter
सायबर ठग जारी कर रहे हैं MBBS सीट के फर्जी अलॉटमेंट लेटर
author img

By

Published : May 12, 2022, 5:12 PM IST

कोटा. एमबीबीएस में एडमिशन और सीट पाने के लिए स्टूडेंट्स (NEET UG 2021 Medical Entrance Exam) काफी चिंतित रहते हैं. इसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. वे नीट यूजी 2021 में शामिल हुए स्टूडेंट्स का डाटा चुरा कर उन्हें फर्जी एमबीबीएस (MBBS) सीट का एलॉटमेंट लेटर भेज रहे हैं और इसके जरिए पैसे ठगने की कोशिश में हैं.

इसकी जानकारी मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एमबीबीएस कोर्सेज में प्रवेश को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें साफ बताया है कि (NMC Issued Advisory on Fake Allotment Letter) कमीशन के अध्यक्ष पदनाम से जालसाजों धोखेबाजों ने एमबीबीएस में प्रवेश के फर्जी अलॉटमेंट लेटर जारी किए जा रहे हैं. ऐसे साइबर ठगों से बचने की सलाह नीट यूजी 2021 के अभ्यर्थियों को दी है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनएमसी ने साफ किया है कि एमबीबीएस एडमिशन से सीधा संबंध नहीं है. यह प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) व राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड के जरिए होती है.

NMC Issued Advisory on  Fake Allotment Letter
NMC ने जारी की एडवायजरी

पढ़ें : NEET UG 2022: NTA ने आगे बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा, यहां जानिए बदली हुई डेट

पढ़ें : नीट यूजी में 108 नंबर पर भी MBBS में प्रवेश, सरकारी कॉलेज में 452 नंबर पर मिला एडमिशन

विद्यार्थियों व अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि इस तरह की जालसाजों एवं धोखेबाजो के बहकावे में नहीं आएं. ये लोग एनएमसी अध्यक्ष या सचिव नाम व पदनाम से कूटरचित अलॉटमेंट लेटर जारी कर विद्यार्थियों व अभिभावकों को शिकार बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. एनएमसी ने जारी किए एडवाइजरी में संलग्न किया फर्जी एलॉटमेंट लेटर हुबहू सरकारी दस्तावेज की तरह दिखाई देता है. इसमें विद्यार्थी को आवंटित किए गए मेडिकल संस्थान का नाम टेरना मेडिकल कॉलेज नेरुल वेस्ट नवी मुंबई महाराष्ट्र दिया गया है. फीस की राशि 8 लाख रुपए अंकित की गई है.

पढ़ें : NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता

कोटा. एमबीबीएस में एडमिशन और सीट पाने के लिए स्टूडेंट्स (NEET UG 2021 Medical Entrance Exam) काफी चिंतित रहते हैं. इसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. वे नीट यूजी 2021 में शामिल हुए स्टूडेंट्स का डाटा चुरा कर उन्हें फर्जी एमबीबीएस (MBBS) सीट का एलॉटमेंट लेटर भेज रहे हैं और इसके जरिए पैसे ठगने की कोशिश में हैं.

इसकी जानकारी मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एमबीबीएस कोर्सेज में प्रवेश को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें साफ बताया है कि (NMC Issued Advisory on Fake Allotment Letter) कमीशन के अध्यक्ष पदनाम से जालसाजों धोखेबाजों ने एमबीबीएस में प्रवेश के फर्जी अलॉटमेंट लेटर जारी किए जा रहे हैं. ऐसे साइबर ठगों से बचने की सलाह नीट यूजी 2021 के अभ्यर्थियों को दी है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनएमसी ने साफ किया है कि एमबीबीएस एडमिशन से सीधा संबंध नहीं है. यह प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) व राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड के जरिए होती है.

NMC Issued Advisory on  Fake Allotment Letter
NMC ने जारी की एडवायजरी

पढ़ें : NEET UG 2022: NTA ने आगे बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा, यहां जानिए बदली हुई डेट

पढ़ें : नीट यूजी में 108 नंबर पर भी MBBS में प्रवेश, सरकारी कॉलेज में 452 नंबर पर मिला एडमिशन

विद्यार्थियों व अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि इस तरह की जालसाजों एवं धोखेबाजो के बहकावे में नहीं आएं. ये लोग एनएमसी अध्यक्ष या सचिव नाम व पदनाम से कूटरचित अलॉटमेंट लेटर जारी कर विद्यार्थियों व अभिभावकों को शिकार बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. एनएमसी ने जारी किए एडवाइजरी में संलग्न किया फर्जी एलॉटमेंट लेटर हुबहू सरकारी दस्तावेज की तरह दिखाई देता है. इसमें विद्यार्थी को आवंटित किए गए मेडिकल संस्थान का नाम टेरना मेडिकल कॉलेज नेरुल वेस्ट नवी मुंबई महाराष्ट्र दिया गया है. फीस की राशि 8 लाख रुपए अंकित की गई है.

पढ़ें : NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.