कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार शाम को ऐसे चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं, जिनकी दोबारा से नीट की परीक्षा ली जानी है. ये सभी वे विद्यार्थी हैं, जिनके 17 जुलाई को हुई नीट यूजी परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अनियमितताओं की शिकायतें थीं. जिसके बाद देशभर के 6 परीक्षा केंद्रों पर 4 सितंबर को दोबारा परीक्षा ली जा रही (NEET 2022 re examination on 4th September) है. इनमें राजस्थान के गंगानगर व नागौर, मध्यप्रदेश के भिंड व होशंगाबाद, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और केरल के कोल्लम जिले के एक-एक परीक्षा केंद्र शामिल हैं.
अनियमितता कोटा के बोरखेड़ा स्थित प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी सामने आई थी, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा एग्जाम में इस स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया है. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक होगी. इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12.20 से 1.30 बजे तक रहेगा. मिश्रा ने बताया कि इन सेंटर्स के स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा जन्मतिथि डालकर रिवाइज्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
पढ़ें: नीट परीक्षा के लिए लड़की से अंडर गारमेंट उतारने को कहने संबंधी शिकायत 'मनगढ़ंत': एनटीए को बताया गया
यहां पर होगी दोबारा परीक्षा: दोबारा परीक्षा वाले केंद्रों में मार्थोमा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोल्लम केरल, आर्मी पब्लिक स्कूल व साधावली केंट श्रीगंगानगर राजस्थान, केन्द्रीय विद्यालय हरदा रोड होशंगाबाद मध्यप्रदेश, पीजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश, माउंट लिटेरा जी स्कूल भिंड मध्यप्रदेश और सेंट पॉल्स स्कूल डीडवाना रोड कुचामन नागौर राजस्थान शामिल (NEET 2022 re examination centers) है. इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर 17 जुलाई को हुई परीक्षा के दौरान अनियिमितता की शिकायतें आई थीं. इसके बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने दुबारा परीक्षा की मांग की थी, इसे देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया.
एनटीए ने स्टूडेंट्स को भेजा मेल- पारिजात मिश्रा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जिन भी विद्यार्थियों के सेंटर पर गड़बड़ी हुई थी. उनको आज रात को मेल भेजा है. साथ ही जिक्र किया है कि 4 सितंबर को आयोजित होने वाली री एग्जाम यानी नीट यूजी 2022 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही विद्यार्थियों को यह भी कहा गया है कि वे 4 सितंबर की परीक्षा में शामिल होते हैं, तो उनको 17 जुलाई को दी गई परीक्षा के स्कोर को रद्द कर दिया जाएगा. पिछली परीक्षा मान्य नहीं होगी, नए एग्जाम के स्कोर के जरिए ही उनका परिणाम जारी किया जाएगा. जिसके जरिए ही काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.