कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन 2021 का पेपर 10 अगस्त को आयोजित करेगी, जिसमें परीक्षार्थी को वर्चुअल सुपरविजन में घर बैठे पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर एग्जाम देना होगा. विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किसी परीक्षा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वह घर पर ही अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर एग्जाम दे सकता है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की वजह से इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऐतिहासिक तरीके से किया जा रहा है. परीक्षा के आयोजन से संबंधित आवश्यकताओं और बरती जाने वाली सावधानियों की संपूर्ण-जानकारी, एजेंसी की ओर से परीक्षार्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्रेषित कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Tokyo Olympic 2020, Day 8: मुक्केबाज लवलीना ने 69 किलो भारवर्ग में भारत के लिए पक्का किया पदक, सेमीफाइनल में पहुंचीं
देव शर्मा ने बताया कि एनटीए 'एनसीएचएम जेईई' का आयोजन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से संबद्ध नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के इंस्टिट्यूट में होगा, जिनमें 21 सेंट्रल, 25 स्टेट और 24 प्राइवेट होटल मैनेजमेंट संस्थानों 30 सीटों पर होगा. जिनके 'बीएससी- हॉस्पिटैलिटी और होटल-एडमिनिस्ट्रेशन' पाठ्यक्रमों का कोर्स करवाया जाता है.
बता दें, एनसीएचएम जेईई 2021 का आयोजन पूर्व में सीबीटी मोड पर आवंटित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना था, लेकिन कोविड-19 की आपात परिस्थितियों के चलते गत प्रॉक्टर्ड-ऑनलाइन मोड पर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था.