कोटा. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग एनसीईआरटी नई दिल्ली ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-(एनटीएसई) के आयोजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके एनटीएसई स्टेज-1 का आयोजन आगामी 13-दिसंबर को किया जाएगा. जबकि स्टेज-2 का आयोजन 13-जून 2021 को होगा.
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-एनटीएसई 10वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा है. इसका आयोजन राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के स्तर पर किया जाता है. स्टेज-1 में सफल विद्यार्थियों के लिए स्टेज-2 का आयोजन होता है. स्टेज-2 का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. कोविड-19 के चलते दोनों परीक्षाओं को 1 माह देरी से आयोजित किया जा रहा.
देव शर्मा ने बताया कि एनटीएसई स्टेज-1 के आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है. दसवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवेदन-फॉर्म हेतु स्टेट-लाइजनिंग ऑफिसर से संपर्क करना होगा. राजस्थान राज्य के लिए स्टेट लाइजनिंग ऑफिसर के पद पर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर के असिस्टेंट डायरेक्टर राजेंद्र कुमार सक्सेना को नियुक्त किया गया है.
पढ़ें- 2 अक्टूबर से राजस्थान में शुरू होगा कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान
वहीं आवेदन पत्र को पूर्णतया भरने के पश्चात उसे स्कूल प्रिंसिपल से भी अनुमोदित करना भी जरूरी है. भरे हुए आवेदन पत्र को किस पते पर भेजना है. इसकी सूचना भी स्टेट लाइजनिंग ऑफिसर से ही लेनी होगी. सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेट-लाइजनिंग ऑफिसर्स की सूची पते व टेलीफोन नंबर के साथ एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. एनटीएसई स्टेज-1 के लिए आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी 01452632877 और ntse.bser@gmail.com पर संपर्क कर स्टेट लाइजिंग ऑफिसर सक्सेना से सम्पर्क कर सकते हैं.
पेपर पैटर्न में कोई परिवर्तन नहीं
देव शर्मा ने बताया कि एनटीएसई स्टेज-1 एवं स्टेज-2 के पेपर-पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्टेज-1 व स्टेज-2 दोनों में ही पेपर-1, स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट-एसएटी तथा पेपर-2 मेंटल एबिलिटी टेस्ट-एमएटी आयोजित किए जाएंगे. दोनों ही पेपर्स में 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1-अंक का होगा तथा नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा. दोनों ही पेपर्स की समय-अवधि 120-मिनट की होगी.