इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के आमलदा गांव में आज यानी सोमवार को जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर (Murder in Kota) दी. सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा.
पढ़ें. Rajsamand Double Murder Case: जमीनी विवाद में भाई ने की भाई और उसकी पत्नी की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र पुत्र गजानंद बेरवा पर उसके ही चचेरे भाई रामविलास बेरवा ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन जब घायल को इटावा के अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया, लेकिन कोटा अस्पताल पहुंचने से पहले ही नरेंद्र ने दम तोड़ (Muder due to land dispute in Kota) दिया.
इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार जमीनी विवाद के चलते ही इस घटना को आंजाम दिया गया है. हमला करने के बाद आरोपी रामविलास बेरवा और उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि वह इस मामले पर काफी गहनता से जांच कर रही है, साथ ही दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा.