कोटा. शहर और आस-पास के इलाकों में अवैध रूप से कॉलोनी काटने का कार्य धड़ल्ले से जारी है. ऐसे में मंगलवार को यूआईटी प्रशासन के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए भदाना इलाके की गैर अनुमोदित कॉलोनियों पर कार्रवाई की है. भदाना इलाके के खसरा नंबर 218 में मालव रेजिडेंसी के नाम से काटी जा रही कॉलोनी पर यूआईटी प्रशासन ने कार्रवाई कर अवैध होने का बोर्ड भी लगाया हैं. राज्य सरकार कृषि भूमि पर बनी गैर अनुमोदित कॉलोनियों को अभियान चलाकर नियमित करने जा रही है.
पढ़ेंः BJP का चिंतन शिविर: कुंभलगढ़ में जुटे दिग्गज, नहीं पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया
इसी के तहत मंगलवार को यूआईटी प्रशासन ने शहर के भदाना इलाके की गैर अनुमोदित कॉलोनियों पर कार्रवाई की है.यूआईटी के अतिक्रमण दस्ते ने पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसमें भूअभिलेख निरीक्षक शिव प्रकाश टाटू और यूआईटी का स्टाफ भी मौजूद था.यूआईटी प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मौजूद कॉलोनाइजर ने इसका विरोध जताया. हालांकि यूआईटी के जाब्ते में मौजूद पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों ने कॉलोनाइजर को सीमा से बाहर कर दिया और कार्रवाई जारी रखी.
नगर विकास न्यास के सर्वे में अब तक 491 अवैध कॉलोनियां सामने आ चुके हैं. जो कि कृषि भूमि पर बनी हुई है या फिर गैर अनुमोदन के खड़ी हो गई हैं. जहां हजारों की संख्या में मकान भी लोगों ने बना लिए हैं. सभी गैर अनुमोदित कॉलोनियां बिल्डरो और कॉलोनाइजर ने ही खड़ी की है.
ऐसे में अब यूआईटी के सामने इन सभी को विकसित करने की भी समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि अधिकांश कॉलोनी नगर निगम की सीमा में आती है. लेकिन अभी भी यह नगर निगम को ट्रांसफर नहीं हुई है. इन कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन तो सब जगह पर हैं. लेकिन सीवरेज, सड़क, नाली, पटान और पानी की लाइन नहीं है.