ETV Bharat / city

JEE Advanced-2020 Result: कोटा के मुहिन्दर राज ने हासिल किया AIR-4, बोले- कोडिंग में रुचि

जेईई एडवांस की रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में कोटा से इस टॉप 20 में 4 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. वहीं कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे चेन्नई निवासी मुहिंदर राज चौथी रैंक हासिल की है.

जेईई एडवांस रिजल्ट 2020, JEE Advanced Result 2020
जेईई एडवांस में मुहिंदर राज चौथी रैंक
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 1:24 PM IST

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार भी कोटा से टॉप 20 में 4 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. वहीं कोटा से पढ़ाई करने वाले चेन्नई निवासी मुहिंदर राज चौथी रैंक लेकर आए हैं.

जेईई एडवांस में मुहिंदर राज चौथी रैंक

उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में मुहिंदर राज ने कहा कि 2018 में कोटा आए थे और तब से यहां पढ़ाई कर रहे हैं. वह दिन में 12 से ज्यादा घंटे पढ़ाई करते थे, जिसने भी वो 4-4-4 घंटे तीनों सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स को दिया करते थे. उन्होंने कहा कि मैथमेटिक्स के काफी सवालों को सॉल्व किया है. मेरा लक्ष्य जेईई एडवांस में पहली रैंक लाना था, लेकिन अब चौथी रैंक आई है. मैं इससे संतुष्ट हूं, क्योंकि सभी स्टूडेंट्स पहली रैंक लाने के लिए ही प्रयास करते है.

पढ़ेंः JEE Advanced-2020 Result: कोटा के वैभव राज ने हासिल किया 3rd रैंक, बोले- स्टार्टअप खोलना सपना

मुहिंदर राज ने कहा कि यहां पर फूड और लैंग्वेज काफी डिफरेंस थी और क्लाइमेट भी काफी बदलाव है. चेन्नई में गर्मी ज्यादा होती है, लेकिन यहां पर सर्दी ज्यादा होती है. मेरे कई दोस्त यहां पर थे वह भी मुझे मोटिवेट किया करते थे. उसका कहना है कि मुझे कोडिंग में रुचि है. मेरा सपना आईआईटी में एडमिशन लेना है. उनके पिता राजवी बिजनेसमैन हैं और मां कासीमालार गृहिणी हैं.

उनकी मां कासीमालार ने कहा कि मुहिन्दर लगातार पढ़ाई करते रहते थे. मैं उन्हें मोटिवेट करती थी, उसे साउथ इंडियन फूड काफी अच्छा लगता है. इसलिए मैं वही कोटा में बनाती थी. वह बहुत देर रात तक पढ़ाई करता था, तो मैं उसके साथ बैठी रहती थी. वह कमजोर नहीं हो जाए, इसका मैं पूरा ध्यान रखती थी. जिससे उसे फूड और न्यूट्रिशन पूरा मिलता रहे. उसकी 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली बहन नेहा भी उसका काफी सपोर्ट करती है.

जब भी यह डिप्रैस फील करता था, वह इसे मोटिवेट करती थी और हमेशा कहती थी कि आप अच्छे अंक लेकर आओगे. उनकी मां कासीमालार का कहना है कि कोटा में उन्हें खाने-पीने की काफी समस्या का सामना करना पड़ा, क्योंकि महिंदर साउथ इंडियन फूड ही पसंद करता था और वह यहां पर इजीली अवेलेबल नहीं था. ऐसे में मुझे भी उसके साथ ही रहने पड़ा.

चेन्नई से कोटा को ज्यादा अच्छी पढ़ाई कोटा में

मुहिन्दर राज के पिता डी राजवी का कहना है कि चेन्नई में मेरा बेटा 11वीं में पढ़ता था, लेकिन फील किया कि चेन्नई में उसके लिए अच्छी पढ़ाई नहीं है. ऐसे में कोटा आए, यहां के कोचिंग संस्थानों को देखा. उसके बाद निश्चित किया कि जिस तरह से यहां पर पढ़ाई हो रही है. वह अच्छी रैंक ला सकता है. अब हम कह सकते हैं कि कोटा पढ़ाई के लिए देश में सबसे अच्छा स्थान है.

पढ़ेंः JEE Advanced-2020 Result: कोटा के दो होनहार टॉप 10 में शामिल

जेईई मेन में लाए थे 100 एनटीए स्कोर

मुहिन्दर ने इससे पूर्व जेईई मेन में 100 स्कोर प्राप्त किए. वहीं आईसीएचओ में सिल्वर मैडल और केवीपीवाई में ऑल इंडिया पांचवी रैंक हासिल कर चुका है. एनटीएसई स्कॉलर रहने के अलावा 10वीं कक्षा 95.6 प्रतिशत और 12वीं कक्षा 97.4 प्रतिशत अंकों से पास की है.

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार भी कोटा से टॉप 20 में 4 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. वहीं कोटा से पढ़ाई करने वाले चेन्नई निवासी मुहिंदर राज चौथी रैंक लेकर आए हैं.

जेईई एडवांस में मुहिंदर राज चौथी रैंक

उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में मुहिंदर राज ने कहा कि 2018 में कोटा आए थे और तब से यहां पढ़ाई कर रहे हैं. वह दिन में 12 से ज्यादा घंटे पढ़ाई करते थे, जिसने भी वो 4-4-4 घंटे तीनों सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स को दिया करते थे. उन्होंने कहा कि मैथमेटिक्स के काफी सवालों को सॉल्व किया है. मेरा लक्ष्य जेईई एडवांस में पहली रैंक लाना था, लेकिन अब चौथी रैंक आई है. मैं इससे संतुष्ट हूं, क्योंकि सभी स्टूडेंट्स पहली रैंक लाने के लिए ही प्रयास करते है.

पढ़ेंः JEE Advanced-2020 Result: कोटा के वैभव राज ने हासिल किया 3rd रैंक, बोले- स्टार्टअप खोलना सपना

मुहिंदर राज ने कहा कि यहां पर फूड और लैंग्वेज काफी डिफरेंस थी और क्लाइमेट भी काफी बदलाव है. चेन्नई में गर्मी ज्यादा होती है, लेकिन यहां पर सर्दी ज्यादा होती है. मेरे कई दोस्त यहां पर थे वह भी मुझे मोटिवेट किया करते थे. उसका कहना है कि मुझे कोडिंग में रुचि है. मेरा सपना आईआईटी में एडमिशन लेना है. उनके पिता राजवी बिजनेसमैन हैं और मां कासीमालार गृहिणी हैं.

उनकी मां कासीमालार ने कहा कि मुहिन्दर लगातार पढ़ाई करते रहते थे. मैं उन्हें मोटिवेट करती थी, उसे साउथ इंडियन फूड काफी अच्छा लगता है. इसलिए मैं वही कोटा में बनाती थी. वह बहुत देर रात तक पढ़ाई करता था, तो मैं उसके साथ बैठी रहती थी. वह कमजोर नहीं हो जाए, इसका मैं पूरा ध्यान रखती थी. जिससे उसे फूड और न्यूट्रिशन पूरा मिलता रहे. उसकी 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली बहन नेहा भी उसका काफी सपोर्ट करती है.

जब भी यह डिप्रैस फील करता था, वह इसे मोटिवेट करती थी और हमेशा कहती थी कि आप अच्छे अंक लेकर आओगे. उनकी मां कासीमालार का कहना है कि कोटा में उन्हें खाने-पीने की काफी समस्या का सामना करना पड़ा, क्योंकि महिंदर साउथ इंडियन फूड ही पसंद करता था और वह यहां पर इजीली अवेलेबल नहीं था. ऐसे में मुझे भी उसके साथ ही रहने पड़ा.

चेन्नई से कोटा को ज्यादा अच्छी पढ़ाई कोटा में

मुहिन्दर राज के पिता डी राजवी का कहना है कि चेन्नई में मेरा बेटा 11वीं में पढ़ता था, लेकिन फील किया कि चेन्नई में उसके लिए अच्छी पढ़ाई नहीं है. ऐसे में कोटा आए, यहां के कोचिंग संस्थानों को देखा. उसके बाद निश्चित किया कि जिस तरह से यहां पर पढ़ाई हो रही है. वह अच्छी रैंक ला सकता है. अब हम कह सकते हैं कि कोटा पढ़ाई के लिए देश में सबसे अच्छा स्थान है.

पढ़ेंः JEE Advanced-2020 Result: कोटा के दो होनहार टॉप 10 में शामिल

जेईई मेन में लाए थे 100 एनटीए स्कोर

मुहिन्दर ने इससे पूर्व जेईई मेन में 100 स्कोर प्राप्त किए. वहीं आईसीएचओ में सिल्वर मैडल और केवीपीवाई में ऑल इंडिया पांचवी रैंक हासिल कर चुका है. एनटीएसई स्कॉलर रहने के अलावा 10वीं कक्षा 95.6 प्रतिशत और 12वीं कक्षा 97.4 प्रतिशत अंकों से पास की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.