ETV Bharat / city

कोटा में इलाज के लिए मास्क बेच रहे बच्चे के मां की मौत, बाल कल्याण समिति ने दिया आश्रय

कोटा के एमबीएस अस्पताल के सामने एक 8 साल का बालक मास्क बेचते हुए पाया गया था. बालक के मां की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर अन्य व्यक्तियों ने उसका दाह संस्कार किया और बच्चे को अपने पास रखा, जिसको शनिवार को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया.

कोटा न्यूज  मां की मौत  मानवता  अनाथ बालक  Kota News  Orphan boy  Mother death  Humanity
अनाथ बालक को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया
author img

By

Published : May 9, 2021, 2:47 AM IST

कोटा. 8 साल के निराश्रित बालक को चाइल्ड लाइन के जरिए बाल कल्याण समिति ने आश्रय दिया. को-ऑडिनेटर कल्पना प्रजापति और रेखा ने आश्रय के लिए बाल कल्याण समिति सदस्य विमल जैन के समक्ष प्रस्तुत किया.

अनाथ बालक को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया

जैन ने बताया कि, बालक की मां एमबीएस चिकित्सालय मे भर्ती थी. मां ने स्वयं की साड़ी में आग लगा ली थी, जिसका इलाज चल रहा था. बालक के पिता ने दो शादी कर रखी है. उसने जली हुई औरत को भी आकर के नहीं संभाला और बालक अपनी मां के इलाज के लिए 2 मई को मास्क बेचता हुआ पाया गया था.

यह भी पढ़ें: कोटा में कोरोना का कहर, 2 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया निरस्त

इधर, 5 मई को मां की मृत्यु हो गई और 6 मई को जिसका अन्तिम संस्कार भी अन्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया. बालक को वहां के व्यक्ति ही कपड़े, खाना देकर अपने पास रख रहे थे. उन्होंने इस बालक को चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करवाया. बालक की एक बहन भी है, जो सिसवाली में रहती है. जैन ने बालक को मधु स्मृति क्वॉरेंटाइन सेंटर में अस्थाई आश्रय दिया.

कोटा. 8 साल के निराश्रित बालक को चाइल्ड लाइन के जरिए बाल कल्याण समिति ने आश्रय दिया. को-ऑडिनेटर कल्पना प्रजापति और रेखा ने आश्रय के लिए बाल कल्याण समिति सदस्य विमल जैन के समक्ष प्रस्तुत किया.

अनाथ बालक को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया

जैन ने बताया कि, बालक की मां एमबीएस चिकित्सालय मे भर्ती थी. मां ने स्वयं की साड़ी में आग लगा ली थी, जिसका इलाज चल रहा था. बालक के पिता ने दो शादी कर रखी है. उसने जली हुई औरत को भी आकर के नहीं संभाला और बालक अपनी मां के इलाज के लिए 2 मई को मास्क बेचता हुआ पाया गया था.

यह भी पढ़ें: कोटा में कोरोना का कहर, 2 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया निरस्त

इधर, 5 मई को मां की मृत्यु हो गई और 6 मई को जिसका अन्तिम संस्कार भी अन्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया. बालक को वहां के व्यक्ति ही कपड़े, खाना देकर अपने पास रख रहे थे. उन्होंने इस बालक को चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करवाया. बालक की एक बहन भी है, जो सिसवाली में रहती है. जैन ने बालक को मधु स्मृति क्वॉरेंटाइन सेंटर में अस्थाई आश्रय दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.