कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके की निवासी पीड़िता महिला को सास-ससुर ने कोरोना पॉजिटिव बताकर घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने कुन्हाड़ी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. घर से बाहर निकालने के कारण पीड़िता इधर-उधर भटकने को मजबूर है. साथ ही उसने आरोप लगाया है कि सास-ससुर मुझे बदनाम करने के लिए लोगों से उल्टी-उल्टी बात करते हैं.
कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में रहने वाली एक महिला को उसके सास-ससुर ने कोरोना संक्रमित बता कर घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद महिला सड़कों पर भटक रही है. जिस पर उसने कुन्हाड़ी थाने में सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
कुन्हाड़ी निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे सास ससुर मुझे काफी समय से आए दिन परेशान करते हैं और अभी मुझे कोरोना संक्रमित का बहाना बना कर घर से निकाल रखा है, जबकि मैं स्वस्थ हूं. मुझे सास-ससुर अपने घर पर नहीं आने दे रहे हैं. मैं किराए से अपने फ्रेंड के पास रह रही हूं. अब मेरे पास खाने पीने और गुजारा करने के लिए भी पैसे नहीं है. मैं अपने सास-ससुर के पास वापस जाना चाहती हूं पर वो मुझे आने नहीं दे रहे हैं.
पढ़ें- कोटा में Corona के 23 नए मामले, जूस सेंटर पर आए 9 लोग भी मिले पॉजिटिव
वहीं, पीड़ित महिला ने आगे बताया कि जब मैंने इस मामले में एक परिचित से मदद ली तो मेरे सास-ससुर मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं. सास-ससुर ये बोलते हैं कि ये तो इसको पहले से ही जानती थी ये उसी के साथ घूमती हैं जबकि मेरा उससे से कोई लेना देना नहीं है. मैंने तो मदद के लिए उससे बात की थी. वहीं, मेरे सास-ससुर मुझे बदनाम करने के लिए लोगों से उल्टी सीधी बातें करते हैं. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. पीड़ित महिला ने प्रसासन से अपील है कि मेरी मदद करे और अपने सास ससुर के पास रहने दे.